Home » राजस्थान » राजस्थान में 60 दिन तक होगी नहर बंदी, जलदाय विभाग ने डिग्गियों को भरने का काम किया शुरू

राजस्थान में 60 दिन तक होगी नहर बंदी, जलदाय विभाग ने डिग्गियों को भरने का काम किया शुरू

जयपुरः राजस्थान में 60 दिन तक नहर बंदी होगी. WRD की माने तो 30 दिन आंशिक और 30 दिन पूर्ण नहर बंदी होगी. 26 मार्च से 26 अप्रैल तक आंशिक नहर बंदी होगी. इस दौरान पेयजल के लिए नहर से 2 हजार क्यूसेक पानी मिलेगा.

जबकि 27 अप्रैल से 27 मई तक IGNP से पूर्ण नहर बंदी रहेगी. पूर्ण नहर बंद के दौरान भी जलदाय विभाग इंतजाम करेगा. ऐसे में जलदाय विभाग ने डिग्गियों को भरने का काम शुरू कर दिया है.

राजस्थान और पंजाब में रिलाइनिंग के चलते नहर बंदी होगी. राजस्थान में सवा तीन किलोमीटर तक रिलाइनिंग होनी. जबकि पंजाब में 16 किलोमीटर तक रिलाइनिंग होनी है.

Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

Top Headlines

भाजपा का वर्तमान स्वरूप कार्यकर्ताओं के त्याग,तपस्या और बलिदान का परिणाम:राजेंद्र गहलोत

जयपुर(सुनील शर्मा) भाजपा जयपुर शहर की ओर से भारतीय जनता पार्टी का स्थापना दिवस 6 से 13 अप्रैल तक मनाया