जयपुर में घर के बाहर खड़ी बिजनेसमैन की ऑडी कार में बदमाश ने आग लगा दी। ज्वलनशील पदार्थ से बोरी गीली कर आग लगाई गई। आग के कारण कार पूरी तरह कबाड़ में बदल गई। करणी विहार थाना पुलिस ने रविवार रात FIR दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस वारदातस्थल के आस-पास लगे CCTV फुटेजों को खंगालने के साथ बदमाश की तलाश कर रही है।
SHO (करणी विहार) महावीर यादव ने बताया- करणी विहार इलाके में रहने वाले राजेश ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है। राजेश का कार बाजार का बिजनेस है। शनिवार रात को उन्होंने अपनी ऑडी कार घर के बाहर रोड किनारे खड़ी की थी। देर रात करीब 1:30 बजे कार से आग की लपटे उठने लगी।
आग लगने का पता चलने पर बिजनेसमैन के परिवार ने तुरंत फायर ब्रिगेड को सूचना दी। फायर बिग्रेड की एक गाड़ी की मदद से आग पर काबू पाया गया। आग की चपेट में आने से ऑडी कार पूरी तरह कबाड़ में बदल गई।
ज्वलनशील पदार्थ से लगाई आग
करणी विहार थाने में रविवार रात पहुंचकर पीड़ित ने कार जलाने का मामला दर्ज कराया। शिकायत में बताया- तीन-चार दिन पहले उनकी किसी व्यक्ति से कहासुनी हो गई थी। पीड़ित बिजनेसमैन ने शक जाहिर किया है कि आरोपी व्यक्ति ने ही उनकी कार को जलाया है।
पुलिस जांच में सामने आया है कि रात के अंधेरे में कार को जलाया गया है। कार के नीचे डाली गई बोरी को ज्वलनशील पदार्थ से गिलाकर फेंका गया था। इसके बाद बोरी में आग लगाने से पूरी कार जलकर कबाड़ में बदल गई।
