Home » राजस्थान » राजस्थान रॉयल्स के गेंदबाज जोफ्रा आर्चर की तबीयत बिगड़ी:EHCC हॉस्पिटल में कराया चेकअप; टीम के साथ प्रैक्टिस में नहीं हुए शामिल

राजस्थान रॉयल्स के गेंदबाज जोफ्रा आर्चर की तबीयत बिगड़ी:EHCC हॉस्पिटल में कराया चेकअप; टीम के साथ प्रैक्टिस में नहीं हुए शामिल

राजस्थान रॉयल्स के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर की तबीयत अचानक बिगड़ गई। उन्हें जयपुर के जवाहर सर्किल स्थित ईएचसीसी हॉस्पिटल ले जाया गया।

हॉस्पिटल सूत्रों के मुताबिक, उन्हें हाथ-पैर में दर्द और शरीर में कमजोरी महसूस हो रही थी, जिसके बाद उनका रूटीन ब्लड टेस्ट किया गया। टेस्ट रिपोर्ट में वायरल इन्फेक्शन की पुष्टि हुई है।

सूत्रों ने बताया- सीनियर जनरल फिजिशियन ने उन्हें दवाइयां दी हैं। हॉस्पिटल में रुकने की जरूरत नहीं बताई। डॉक्टरों ने उन्हें होटल में ही आराम करने की सलाह दी है।

टीम जयपुर में कर रही प्रैक्टिस राजस्थान रॉयल्स की टीम इस समय आईपीएल की तैयारियों के लिए जयपुर में है। खिलाड़ी होटल मैरियट में ठहरे हुए हैं। रोजाना एसएमएस स्टेडियम में प्रैक्टिस कर रहे हैं। कोच राहुल द्रविड़ के अंडर टीम की ट्रेनिंग हो रही है। आर्चर की तबीयत बिगड़ने के कारण वे प्रैक्टिस में शामिल नहीं हो सके।

राजस्थान रॉयल्स ने आर्चर को 20 करोड़ रुपए में खरीदा था। उनका बेस प्राइस 2 करोड़ रुपए था।
राजस्थान रॉयल्स ने आर्चर को 20 करोड़ रुपए में खरीदा था। उनका बेस प्राइस 2 करोड़ रुपए था।

विश्वकप-2019 से पहले इंग्लैंड की टीम में हुए थे शामिल बारबाडोस में 1 अप्रैल 1995 को जन्मे तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर इंग्लैंड क्रिकेट के अहम खिलाड़ी हैं। आर्चर दाएं हाथ के तेज गेंदबाज हैं और दाएं हाथ से बल्लेबाजी भी करते हैं। अपना करियर वेस्टइंडीज से शुरू करने वाले आर्चर ने 2014 में कैरेबियन अंडर-19 टीम का प्रतिनिधित्व किया, लेकिन चोटों के कारण उनका करियर प्रभावित हुआ। 2015 में वह अपने पिता की ब्रिटिश नागरिकता के कारण इंग्लैंड चले गए और 2016 में ससेक्स के लिए डेब्यू किया।

आर्चर का सबसे यादगार प्रदर्शन 2019 विश्व कप में रहा। टूर्नामेंट से ठीक पहले इंग्लैंड टीम में शामिल हुए आर्चर ने टीम की खिताबी जीत में अहम भूमिका निभाई। फाइनल में उन्होंने निर्णायक सुपर ओवर फेंका। चोटों ने उनके करियर को प्रभावित किया, लेकिन 2023 में वापसी करते हुए दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 6-40 का अपना सर्वश्रेष्ठ वनडे प्रदर्शन किया।

राजस्थान रॉयल्स में 12.50 करोड़ में खरीदा था इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर ने आईपीएल में अब तक 40 मैच खेले हैं, जिनमें उन्होंने 48 विकेट लिए हैं। इस दौरान उन्होंने 199 रन भी बनाए हैं। उन्होंने 2018 में राजस्थान रॉयल्स से IPL में डेब्यू किया था। 2020 में वह IPL के मोस्ट वैल्यूएबल प्लेयर भी बने। 2023 में मुंबई इंडियंस के लिए खेलने के बाद IPL 2025 की नीलामी में एक बार फिर रॉयल्स से जुड़ गए। इस बार मेगा ऑक्शन में राजस्थान रॉयल्स ने 12.50 करोड़ की बोली लगाकर खरीदा था।

Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

7k Network

Top Headlines

भाजपा का वर्तमान स्वरूप कार्यकर्ताओं के त्याग,तपस्या और बलिदान का परिणाम:राजेंद्र गहलोत

जयपुर(सुनील शर्मा) भाजपा जयपुर शहर की ओर से भारतीय जनता पार्टी का स्थापना दिवस 6 से 13 अप्रैल तक मनाया