Home » राजस्थान » जयपुर से मुंबई और हावड़ा के लिए चलेगी स्पेशल ट्रेन:रेलवे का दावा: इन रूट पर ​यात्रियों को वेटिंग से मिलेगी राहत;जानें क्या रहेगा शेड्यूल

जयपुर से मुंबई और हावड़ा के लिए चलेगी स्पेशल ट्रेन:रेलवे का दावा: इन रूट पर ​यात्रियों को वेटिंग से मिलेगी राहत;जानें क्या रहेगा शेड्यूल

यात्रियों की सुविधा के लिए उत्तर पश्चिम रेलवे ने जयपुर से मुंबई और हावड़ा के लिए दो स्पेशल ट्रेनें चलाने का फैसला किया है। इन ट्रेनों का संचालन मार्च में किया जाएगा और यह ट्रेनें सीमित दिनों के लिए उपलब्ध रहेंगी।

उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण ने बताया- यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए इन ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि यह स्पेशल ट्रेनें उन यात्रियों के लिए फायदेमंद साबित होंगी, जिन्हें इन रूट्स पर कन्फर्म टिकट नहीं मिल पा रहे हैं। यात्रियों को टिकट बुकिंग और अन्य जानकारी के लिए रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट या नजदीकी रेलवे स्टेशन से संपर्क करने की सलाह दी जाती है।

मुंबई सेंट्रल-खातीपुरा (जयपुर) स्पेशल ट्रेन

गाड़ी संख्या 09001 मुंबई सेंट्रल-खातीपुरा (जयपुर) त्रि-साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 19, 22, 24, 26 और 29 मार्च 2025 को चलेगी। यह ट्रेन सोमवार, बुधवार और शनिवार को मुंबई सेंट्रल से रात 10:20 बजे रवाना होगी और अगले दिन शाम 4:40 बजे खातीपुरा पहुंचेगी।

वापसी में, गाड़ी संख्या 09002 खातीपुरा (जयपुर)-मुंबई सेंट्रल स्पेशल ट्रेन 18, 20, 23, 25, 27 और 30 मार्च 2025 को चलेगी। यह ट्रेन मंगलवार, गुरुवार और रविवार को खातीपुरा से शाम 7:05 बजे रवाना होगी और अगले दिन दोपहर 1:30 बजे मुंबई सेंट्रल पहुंचेगी।

यह ट्रेन बोरीवली, पालघर, वापी, वलसाड, उधना, भरूच, वडोदरा, आणंद, साबरमती, मेहसाणा, पालनपुर, आबूरोड, फालना, मारवाड़, ब्यावर, अजमेर, किशनगढ़ और जयपुर स्टेशनों पर रूकेगी।

इस ट्रेन में 4 सेकेंड एसी, 10 थर्ड एसी, 2 पावर कार सहित कुल 16 डिब्बे होंगे।

खातीपुरा (जयपुर)-हावड़ा स्पेशल ट्रेन

गाड़ी संख्या 03008 खातीपुरा (जयपुर)-हावड़ा स्पेशल ट्रेन 18 मार्च 2025 को खातीपुरा से सुबह 5:30 बजे रवाना होगी और अगले दिन दोपहर 3:15 बजे हावड़ा पहुंचेगी।

यह ट्रेन बर्द्धमान, दुर्गापुर, आसनसोल, चित्तरंजन, मधुपुर, जसीडीह, झाझा, किउल, मोकामा, बख्तियारपुर, पटना, दानापुर, आरा, बक्सर, पं. दीनदयाल उपाध्याय, प्रयागराज, गोविंदपुरी, इटावा, फतेहाबाद, शमशाबाद टाउन, आगरा कैंट, भरतपुर, बांदीकुई और दौसा स्टेशनों पर रूकेगी।

इस ट्रेन में 1 सेकेंड एसी, 4 थर्ड एसी, 10 स्लीपर, 3 जनरल और 2 गार्ड डिब्बों सहित कुल 20 डिब्बे होंगे।

Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

infoverse academy

Top Headlines

भाजपा का वर्तमान स्वरूप कार्यकर्ताओं के त्याग,तपस्या और बलिदान का परिणाम:राजेंद्र गहलोत

जयपुर(सुनील शर्मा) भाजपा जयपुर शहर की ओर से भारतीय जनता पार्टी का स्थापना दिवस 6 से 13 अप्रैल तक मनाया