Home » राजस्थान » जयपुर में तीन साइबर ठग गिरफ्तार:क्रिप्टोकरेंसी के नाम पर खाता किराए पर लिया, आरोपी बोला- सुरक्षित लेनदेन करूंगा

जयपुर में तीन साइबर ठग गिरफ्तार:क्रिप्टोकरेंसी के नाम पर खाता किराए पर लिया, आरोपी बोला- सुरक्षित लेनदेन करूंगा

जयपुर में साइबर फ्रॉड करने वाले तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है। इनके पास से पुलिस टीम को 8 मोबाइल, 11 एटीएम कार्ड, 5 सिम कार्ड, 2 चैक, एक एयरटेल का डोंगल और एक पासबुक मिली है। जो लोगों से बैंक खाते लेकर गलत काम कर रहे थे।

डीसीपी वेस्ट अमित कुमार ने बताया- 11 मार्च को पुलिस टीम को एक पीड़ित से सूचना मिली। पीड़ित ने बताया- 4 महीने पहले उसका सुरेश नाम के व्यक्ति से फेसबुक पर संपर्क हुआ। सुरेश ने वॉट्सऐप नंबर पर कॉल कर बताया- वह यूएसडीटी (क्रिप्टोकरेंसी) का काम करता है। मुझे अपना अकाउंट, एटीएम कार्ड और सिम कार्ड दे दो। तुम्हारे अकाउंट में बिल्कुल सुरक्षित लेनदेन करूंगा।

आरोपी सुरेश पीड़ित को 23 फरवरी को पाच्यावाला श्री राम ढाबे पर बुलाया। यहां सुरेश अपने दो साथी रमेश व धारा सिंह के साथ आया। पीड़ित को अपने फ्लैट पर ले गया। तीनों ने सिम कार्ड अकाउंट नंबर एटीएम कार्ड मांगे। जो पीड़ित ने उन्हें दे दिए। इसके बाद अकाउंट में 600204 रुपए क्रेडिट कर दिए। उसी दिन ऑनलाइन और एटीएम के जरिए 600130 वापस निकाल लिए। इसकी जानकारी पीड़ित को हुई। वो समझ गया कि ये लोग गलत काम कर रहे हैं। इस पर पीड़ित ने सुरेश, रमेश और दारा सिंह के खिलाफ लिखित शिकायत की। इस पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर इस केस को गम्भीरता से लिया।

डीएसटी वेस्ट ने कुछ दिन जांच कर की कार्रवाई

एडिशनल डीसीपी वेस्ट आलोक सिंघल ने बताया- टीम ने संदिग्ध आरोपियों की पहचान के लिए तकनीकी इनपुट जुटाने के बाद कार्रवाई की। नाम और हुलिये के आधार पर तीनों आरोपी को पकड़ा। इनको बाद पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया गया।

इनकी हुई गिरफ्तारी

1. धारा सिंह (24) पुत्र दयाल राम निवासी गांव हिंडोली पोस्ट कांकरिया तहसील कुचामन पुलिस थाना चितावा जिला कुचामन डीडवाना हाल फ्लैट नंबर 157 डी महादेव नगर पांच्यावाला पुलिस थाना करणी विहार जयपुर पश्चिम।

2. सुरेश नलिया (23) पुत्र छोटू राम निवासी गांव नैनिया तहसील परबतसर पुलिस थाना परबतसर पुलिस थाना परबतसर जिला डीडवाना कुचामन हाल फ्लैट नंबर 157 डी महादेव नगर पांच्यावाला पुलिस थाना करणी विहार जयपुर पश्चिम ।

3. रमेश चौधरी (23) पुत्र सूजाराम चौधरी निवासी गांव शिंभूपुरा तहसील नावां पुलिस थाना नया जिला डीडवाना कुचामन हाल फ्लैट नंबर 157 डी महादेव नगर पांच्यावाला पुलिस थाना करणी विहार जयपुर पश्चिम।

Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

7k Network

Top Headlines

भाजपा का वर्तमान स्वरूप कार्यकर्ताओं के त्याग,तपस्या और बलिदान का परिणाम:राजेंद्र गहलोत

जयपुर(सुनील शर्मा) भाजपा जयपुर शहर की ओर से भारतीय जनता पार्टी का स्थापना दिवस 6 से 13 अप्रैल तक मनाया