Home » राजस्थान » उदयपुर में शोरूम में आग, मालिक की पत्नी-बच्चे फंसे:भीड़भाड़ वाले बाजार में अफरा-तफरी, सैकड़ों लोगों को हटाया, दुकानें बंद करवाईं

उदयपुर में शोरूम में आग, मालिक की पत्नी-बच्चे फंसे:भीड़भाड़ वाले बाजार में अफरा-तफरी, सैकड़ों लोगों को हटाया, दुकानें बंद करवाईं

लेकसिटी उदयपुर में घड़ी के शोरूम में लगी आग के बाद पूरे बाजार में अफरा-तफरी का माहौल हो गया। तीन मंजिला शोरूम के एक फ्लोर पर मालिक का परिवार भी फंस गया।

आग की सूचना के बाद बाजार के एक हिस्से को खाली कराया गया। सैकड़ों लोगों को आसपास से हटाने में पुलिस-प्रशासन को काफी मशक्कत करनी पड़ी। घटना मंगलवार (18 मार्च) सुबह करीब 10 बजे बापू बाजार की है।

फायर डिपार्टमेंट के अनुसार आग शोरूम के अंदर तेजी से फैली थी। इस कारण तीसरे फ्लोर तक जाने वाली सीढ़ी भी जल गई थी।
फायर डिपार्टमेंट के अनुसार आग शोरूम के अंदर तेजी से फैली थी। इस कारण तीसरे फ्लोर तक जाने वाली सीढ़ी भी जल गई थी।

आग में दो फ्लोर घिरे, नहीं पहुंचे सके परिवार तक

पुलिस के अनुसार सुबह बापू बाजार में एक घड़ी कंपनी के शोरूम में आग लगने की सूचना मिली थी। मौके पर जानकारी मिली कि शोरूम मालिक निकेश वलवानी का परिवार भी इसी बिल्डिंग की तीसरी फ्लोर पर फंसा है।

पहली मंजिल पर आग लगी थी, लेकिन कुछ मिनटों में ही दूसरी मंजिल तक पहुंच गई। रेस्क्यू टीम परिवार तक पहुंचने की दो घंटे तक कोशिश करती रही, लेकिन लपटें तेज होने के कारण रेस्क्यू नहीं हो सका।

दूसरी मंजिल तक फैली आग पर काबू पाने लिए मॉडर्न टेक्नोलॉजी वाली क्रेन को बुलाया गया।
दूसरी मंजिल तक फैली आग पर काबू पाने लिए मॉडर्न टेक्नोलॉजी वाली क्रेन को बुलाया गया।

पड़ोस की बिल्डिंग से पहुंचे कर्मचारी

आग में फंसे परिवार को निकालने के लिए पुलिस-फायर ब्रिगेड के कर्मचारियों ने पड़ोस की बिल्डिंग से परिवार को बाहर निकालने की कोशिश की।

सूरजपोल थाना के भावेश गुर्जर और SI वीरम सिंह ने सीढ़ी लगाकर दुकानदार, उनकी पत्नी और दोनों बच्चों को बगल वाली बिल्डिंग से सुरक्षित बाहर निकाला।

3 घंटे बाद भी आग पर काबू नहीं

आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। भीड़ को शोरूम से दूर किया गया है। आस-पास के दुकानदारों को भी दुकान बंद रखने के लिए कहा गया है। तीन घंटे बाद भी आग पर काबू नहीं पाया जा सका।

Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

7k Network

Top Headlines

भाजपा का वर्तमान स्वरूप कार्यकर्ताओं के त्याग,तपस्या और बलिदान का परिणाम:राजेंद्र गहलोत

जयपुर(सुनील शर्मा) भाजपा जयपुर शहर की ओर से भारतीय जनता पार्टी का स्थापना दिवस 6 से 13 अप्रैल तक मनाया