लेकसिटी उदयपुर में घड़ी के शोरूम में लगी आग के बाद पूरे बाजार में अफरा-तफरी का माहौल हो गया। तीन मंजिला शोरूम के एक फ्लोर पर मालिक का परिवार भी फंस गया।
आग की सूचना के बाद बाजार के एक हिस्से को खाली कराया गया। सैकड़ों लोगों को आसपास से हटाने में पुलिस-प्रशासन को काफी मशक्कत करनी पड़ी। घटना मंगलवार (18 मार्च) सुबह करीब 10 बजे बापू बाजार की है।

आग में दो फ्लोर घिरे, नहीं पहुंचे सके परिवार तक
पुलिस के अनुसार सुबह बापू बाजार में एक घड़ी कंपनी के शोरूम में आग लगने की सूचना मिली थी। मौके पर जानकारी मिली कि शोरूम मालिक निकेश वलवानी का परिवार भी इसी बिल्डिंग की तीसरी फ्लोर पर फंसा है।
पहली मंजिल पर आग लगी थी, लेकिन कुछ मिनटों में ही दूसरी मंजिल तक पहुंच गई। रेस्क्यू टीम परिवार तक पहुंचने की दो घंटे तक कोशिश करती रही, लेकिन लपटें तेज होने के कारण रेस्क्यू नहीं हो सका।

पड़ोस की बिल्डिंग से पहुंचे कर्मचारी
आग में फंसे परिवार को निकालने के लिए पुलिस-फायर ब्रिगेड के कर्मचारियों ने पड़ोस की बिल्डिंग से परिवार को बाहर निकालने की कोशिश की।
सूरजपोल थाना के भावेश गुर्जर और SI वीरम सिंह ने सीढ़ी लगाकर दुकानदार, उनकी पत्नी और दोनों बच्चों को बगल वाली बिल्डिंग से सुरक्षित बाहर निकाला।
3 घंटे बाद भी आग पर काबू नहीं
आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। भीड़ को शोरूम से दूर किया गया है। आस-पास के दुकानदारों को भी दुकान बंद रखने के लिए कहा गया है। तीन घंटे बाद भी आग पर काबू नहीं पाया जा सका।
