Poola Jada
Home » राजस्थान » होली पर पानी की बोतल मांगने को लेकर हुई चाकूबाजी:4 आरोपी गिरफ्तार, एक युवक को किया था घायल

होली पर पानी की बोतल मांगने को लेकर हुई चाकूबाजी:4 आरोपी गिरफ्तार, एक युवक को किया था घायल

बूंदी के केशोरायपाटन में होली के दिन हुई चाकूबाजी के मामले में पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। केशव विहार कॉलोनी के श्याम बिहारी शर्मा नाम के युवक को चाकू से घायल किया गया था।

घटना होली के दिन शुगर मिल चौराहे पर हुई। श्याम बिहारी अपने दोस्तों के साथ वहां बैठे थे। इसी दौरान अरनेठा की तरफ से कुछ युवक बाइक से आए। उन्होंने पानी की बोतल मांगी। दुकानें बंद होने के कारण पानी नहीं मिल पाया। इस पर आरोपी गाली-गलौच करने लगे और मारपीट शुरू कर दी।

केशोरायपाटन एसएचओ हंसराज मीणा के अनुसार, जब श्याम बिहारी बीच-बचाव करने गया तो सुनील नायक ने उस पर चाकू से हमला कर दिया। घायल श्याम बिहारी को कोटा अस्पताल में भर्ती कराया गया।

पुलिस ने मारपीट और चाकूबाजी के आरोप में माधोराजपुरा निवासी सुनील नायक, केशोरायपाटन के बंटी नायक और बबलू नायक तथा आर के पुरम कोटा के सूरज नायक को गिरफ्तार किया है। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है।

Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

Poola Jada

Top Headlines

प्रदेश में गुमशुदा व्यक्तियों की तलाश जारी, भरतपुर एवं दौसा जिले से बच्चे सहित चार लापता

जयपुर राजस्थान पुलिस प्रदेश में गुमशुदा व्यक्तियों की निरन्तर तलाश कर रही है। इसी क्रम में भरतपुर से एक बालक