Home » राजस्थान » राजस्थान में इंटरनेशनल बॉर्डर पर तनातनी:पाकिस्तान ने जीरो लाइन पर बंकर बनाए, जवाब में भारत ने भी सीमा के पास निर्माण कराया

राजस्थान में इंटरनेशनल बॉर्डर पर तनातनी:पाकिस्तान ने जीरो लाइन पर बंकर बनाए, जवाब में भारत ने भी सीमा के पास निर्माण कराया

राजस्थान के बाड़मेर से सटे इंटरनेशनल (भारत-पाकिस्तान) बॉर्डर पर तनातनी की स्थिति है। बॉर्डर से संबंधित अंतरराष्ट्रीय कानूनों की अनदेखी करते हुए भारत-पाकिस्तान सीमा पर बंकरों का निर्माण करा लिया है। भारत ने इस पर आपत्ति जताई तो बंकरों को टॉयलेट बताते हुए अपना बचाव किया।

अब भारत ने भी बॉर्डर पर तीन बंकर बना लिए हैं। सीमा सुरक्षा बल (BSF) के अधिकारियों ने साफ किया है कि जब तक पाकिस्तान अपने बंकरों को ध्वस्त नहीं कर देता, तब तक भारत के भी बंकर बने रहेंगे।

अब समझते हैं आखिर विवाद कहां है… राजस्थान के चार जिले (श्रीगंगानगर, बीकानेर, जैसलमेर और बाड़मेर) पाकिस्तानी बॉर्डर से लगे हुए हैं। बॉर्डर पर रह-रहकर पाकिस्तान की ओर से खुराफात चलता रहता है। भारतीय जवानों के सतर्कता से पाकिस्तान की चाल कामयाब नहीं हो पाती है।

BSF के DIG राजकुमार बसाटा ने बताया- डेढ़ महीने पहले की बात है। बाड़मेर से सटे बॉर्डर (गडरा क्षेत्र) के जीरो लाइन से डेढ़ सौ मीटर के अंदर पाकिस्तान ने 2 बंकरों का निर्माण कराया था। इसकी खबर BSF के अफसरों को लगी। इसका भारत ने जोरदार तरीके से विरोध किया था।

बॉर्डर से 150 गज के अंदर का एरिया ‘नो मेंस लैंड’ होता है। इस एरिया में किसी भी तरह के निर्माण की इजाजत नहीं होती। न ही पाकिस्तान कोई निर्माण कर सकता है, न ही भारत। बावजूद इसके पहले पाकिस्तान ने निर्माण करा डाला।

पाकिस्तान ने बंकर को टॉयलेट बताया था BSF DIG राजकुमार बसाटा ने मंगलवार को बताया- महीनेभर पहले (फरवरी) ही पाकिस्तान के सैन्य अधिकारियों के साथ कमांडेंट स्तर की फ्लैग मीटिंग हुई थी। इसमें भारतीय अफसरों ने बंकर बनाने का मुद्दा उठाया था। कहा गया कि बंकर का निर्माण गलत कराया गया है। यह नियमों की अनदेखी है। पाकिस्तान के अफसरों ने बरगलाते हुए कहा था- ये बंकर नहीं, टॉयलेट है।

पाकिस्तान बैकफुट पर आया सूत्रों की मानें तो तमाम विरोध के बाद पाकिस्तान ने बॉर्डर से सटे एक और बंकर का निर्माण कराना शुरू कर दिया था। इसको लेकर फिर से आपत्ति की गई। भारत ने पाकिस्तान को चेतावनी भी दी थी। फिर भी नहीं माना। इसके बदले में भारत ने भी कठोर कदम उठाया। BSF DIG राजकुमार बसाटा ने बताया करीब 22 दिन पहले ही जीरो लाइन के पास भारत की ओर से तीन बंकर बनवा दिए गए। यह देख पाकिस्तान बैकफुट पर आ गया और अपना एक बंकर ढहा दिया। उसका एक बंकर अब भी मौजूद है। सीमा पर लगातार कड़ी नजर रखी जा रही है।

जैसलमेर-बाड़मेर के अधिकतर बॉर्डर एरिया में पाक रेंजर्स की बढ़ती गतिविधि के बाद तारबंदी व सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाई गई है। (फाइल फोटो)
जैसलमेर-बाड़मेर के अधिकतर बॉर्डर एरिया में पाक रेंजर्स की बढ़ती गतिविधि के बाद तारबंदी व सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाई गई है। (फाइल फोटो)

एक बंकर हटाने के बाद पाकिस्तान ने रखी शर्त BSF DIG राजकुमार बसाटा के अनुसार- पाकिस्तानी रेंजर्स ने एक बंकर हटाने के बाद भारत से तीनों बंकरों को हटाने की शर्त रखी। भारत अब इस पर अड़ गया है कि पाकिस्तान जब तक जीरो लाइन के पास बना दूसरा बंकर नहीं हटाएगा, तब तक भारत अपना एक भी बंकर नहीं हटाने वाला है। अगर जीरो लाइन पर पाकिस्तान का 1 बंकर नियमों के मुताबिक है, तो भारत के 3 बंकर भी सही हैं।

टूरिस्ट लेकर जीरो पॉइंट तक पहुंच गई थी पाकिस्तानी ट्रेन पिछले महीने 9 फरवरी को पाकिस्तान की एक ट्रेन 100 से ज्यादा टूरिस्ट को लेकर भारत-पाकिस्तान बॉर्डर पर जीरो पॉइंट तक आ गई थी। इस पर भारत ने आपत्ति जताई थी। पाकिस्तान ने वर्ष 2005 में जीरो लाइन के पास खोखरापार (वर्तमान मारवी) रेलवे स्टेशन का निर्माण करा लिया था।

9 फरवरी को टूरिस्ट को लेकर पाकिस्तानी ट्रेन जीरो पॉइंट (भारत-पाकिस्तान बॉर्डर) के बिल्कुल पास आ गई थी।
9 फरवरी को टूरिस्ट को लेकर पाकिस्तानी ट्रेन जीरो पॉइंट (भारत-पाकिस्तान बॉर्डर) के बिल्कुल पास आ गई थी।

बाड़मेर BSF DIG राजकुमार बसाटा ने बताया था कि पाकिस्तान की टूरिस्ट ट्रेन मारवी (पाकिस्तान) स्टेशन पर आएगी। यह जानकारी पाकिस्तान ने हमें दी थी। इतनी बड़ी संख्या में पाकिस्तान से लोगों का बॉर्डर तक आना सुरक्षा के लिहाज से ठीक नहीं था।

Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

infoverse academy

Top Headlines

भाजपा का वर्तमान स्वरूप कार्यकर्ताओं के त्याग,तपस्या और बलिदान का परिणाम:राजेंद्र गहलोत

जयपुर(सुनील शर्मा) भाजपा जयपुर शहर की ओर से भारतीय जनता पार्टी का स्थापना दिवस 6 से 13 अप्रैल तक मनाया