Home » राजस्थान » सड़क हादसे में मां-बेटे की मौत:गैस सिलेंडर से भरे ट्रक ने बाइक को मारी टक्कर, कवाई रोड पर थाने के पास हुआ हादसा

सड़क हादसे में मां-बेटे की मौत:गैस सिलेंडर से भरे ट्रक ने बाइक को मारी टक्कर, कवाई रोड पर थाने के पास हुआ हादसा

बारां के छबड़ा कस्बे में सोमवार शाम को एक बड़ा सड़क हादसा हुआ। कवाई रोड स्थित पुलिस थाने के पास गैस सिलेंडर से भरे एक ट्रक ने बाइक को पीछे से टक्कर मार दी। हादसे में बाइक पर सवार महिला और उसके 7 माह के बच्चे की मौत हो गई।

घटना में अटरू निवासी कृष्णा सिंगलीगर (30) अपने पति कृष्णा और 7 माह के बेटे भूपेंद्र के साथ बाइक से गुना जा रही थी। तभी पीछे से आए तेज रफ्तार ट्रक ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि तीनों बाइक से उछलकर नीचे गिर गए।

हादसे में भूपेंद्र की मौके पर ही मौत हो गई। गंभीर रूप से घायल कृष्णा सिंगलीगर को प्राथमिक उपचार के बाद छबड़ा से बारां रेफर किया गया, लेकिन बारां पहुंचने से पहले ही रास्ते में उनकी भी मौत हो गई।

पुलिस ने दोनों के शव अस्पताल की मॉर्चरी में रखवा दिए हैं। साथ ही हादसे में शामिल ट्रक को जब्त कर चालक को हिरासत में ले लिया है। मामले की जांच जारी है।

Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

7k Network

Top Headlines

भाजपा का वर्तमान स्वरूप कार्यकर्ताओं के त्याग,तपस्या और बलिदान का परिणाम:राजेंद्र गहलोत

जयपुर(सुनील शर्मा) भाजपा जयपुर शहर की ओर से भारतीय जनता पार्टी का स्थापना दिवस 6 से 13 अप्रैल तक मनाया