Poola Jada
Home » राष्ट्रीय » तेलंगाना की कांग्रेस सरकार ने OBC आरक्षण 42% करने की घोषणा की, राहुल गांधी बोले- कांग्रेस ने वादा पूरा किया

तेलंगाना की कांग्रेस सरकार ने OBC आरक्षण 42% करने की घोषणा की, राहुल गांधी बोले- कांग्रेस ने वादा पूरा किया

नई दिल्लीः तेलंगाना की कांग्रेस सरकार ने OBC आरक्षण 42% करने की घोषणा की है. सरकार के इस फैसले पर राहुल गांधी ने कहा कि कांग्रेस ने तेलंगाना में OBC आरक्षण बढ़ाने का वादा पूरा किया. राज्य में वैज्ञानिक तरीके से हुई जातिगत गिनती से मिली OBC समुदाय की वास्तविक संख्या स्वीकार की गई.

शिक्षा, रोजगार और राजनीति में उनकी समान भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए विधानसभा में 42% आरक्षण का बिल पारित किया. सामाजिक न्याय की दिशा में यह वाकई एक क्रांतिकारी कदम है. जिसके द्वारा राज्य में आरक्षण पर से 50% की दीवार भी गिरा दी गई है. तेलंगाना सरकार ने इसके लिए एक इंडिपेंडेंट एक्सपर्ट ग्रुप भी बनाया.

भारत में जाति जनगणना हो कर रहेगीः
मैं लगातार कह रहा हूं कि X-ray यानी जातिगत जनगणना से ही पिछड़े और वंचित समुदायों को उनका उचित हक मिल सकता है. तेलंगाना ने रास्ता दिखा दिया, यही पूरे देश की जरूरत है. भारत में जाति जनगणना हो कर रहेगी, हम करवाकर रहेंगे.

 

Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

infoverse academy

Top Headlines

11 किलो गांजे के साथ तस्कर गिरफ्तार:प्लास्टिक के कट्टे में रखा था, NDPS एक्ट में मामला दर्ज

जयपुर ग्रामीण पुलिस की DST टीम ने कालाडेरा थाना क्षेत्र में बड़ी कार्रवाई की है। टीम ने अवैध मादक पदार्थ