Poola Jada
Home » राजस्थान » विधायक के राम-राम करने पर विधानसभा स्पीकर ने टोका:कोचिंग स्टूडेंट्स की आत्महत्याएं रोकने वाला बिल आज पेश होगा, हंगामे के आसार

विधायक के राम-राम करने पर विधानसभा स्पीकर ने टोका:कोचिंग स्टूडेंट्स की आत्महत्याएं रोकने वाला बिल आज पेश होगा, हंगामे के आसार

विधानसभा में आज 2 चर्चित बिल लाए जाएंगे, जिनमें से एक बिल पास होगा और एक आज रखा जाएगा। कोचिंग स्टूडेंट्स की आत्महत्याएं रोकने और कोचिंग सेंटर को रेगुलेट करने के लिए बिल रखा जाएगा।

प्रदेश भर में जमीन से पानी निकालने के लिए मीटर लगाकर पैसा वसूलने और बिना मंजूरी भूजल दोहन पर जेल और जुर्माने के प्रावधान वाला राजस्थान भूजल प्रबंधन प्राधिकरण बिल आज बहस के बाद पारित किया जाएगा।

इससे पहले प्रश्नकाल की शुरुआत खींवसर विधायक के सवाल से हुई। रेवंतराम डांगा ने सवाल पूछने से पहले राम-राम किया तो स्पीकर ने उन्हें टोक दिया और सीधा सवाल पूछने के लिए कहा। इसके बाद डांग ने जैसे ही सवाल नंबर 420 कहा तो सभी विधायकों की हंसी छूट गई।

Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

infoverse academy

Top Headlines

अचानक लगी आग… 5 बीघा फसल जलकर हुई राख, परिवार का रो-रोकर हुआ बुरा हाल

चित्तौड़गढ़ः चित्तौड़गढ़ के गांव पोटला में हाईटेंशन विद्युत तार गिरने से किसान परिवार को बड़ा नुकसान हो गया. जहां विद्युत तार