बूंदी पुलिस ने केशवरायपाटन में डॉक्टर के घर हुई चोरी के मामले में तेजी दिखाते हुए आरोपी को 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिया। जिला पुलिस अधीक्षक राजेंद्र कुमार मीणा के निर्देशन में की गई इस कार्रवाई में कोटा जिले के नान्ता बरडा निवासी सुरेश माली (38) को गिरफ्तार किया है।
केशवरायपाटन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कार्यरत वरिष्ठ विशेषज्ञ डॉ. रियाज मोहम्मद 13 मार्च को अपने परिवार के साथ कोटा गए थे। अगले दिन सुबह लौटने पर उन्होंने पाया कि उनके मकान के ताले टूटे हुए थे। चोर ने टेबल की दराज से 4-5 हजार रुपए, आधार कार्ड, एचपी कंपनी का गैस सिलेंडर और मेडिकल दुकान की दवाइयां व इंजेक्शन चुरा लिए थे।
डॉ. रियाज ने 17 मार्च को पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमा शर्मा और वृत्ताधिकारी आशीष कुमार भार्गव के सुपरविजन में थानाधिकारी केशवरायपाटन के नेतृत्व में विशेष टीम बनाई गई। तकनीकी अनुसंधान और मुखबिर की सूचना के आधार पर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है।
