Home » राजस्थान » गंगापुरसिटी में पुलिस का विशेष अभियान:शांति भंग, नशा और अवैध शराब के आरोप में 8 लोग गिरफ्तार

गंगापुरसिटी में पुलिस का विशेष अभियान:शांति भंग, नशा और अवैध शराब के आरोप में 8 लोग गिरफ्तार

गंगापुरसिटी में पुलिस ने दो दिवसीय एरिया डोमिनेशन अभियान के तहत बड़ी कार्रवाई की है। उदेई मोड थाना पुलिस ने विभिन्न अपराधों में कुल 8 लोगों को गिरफ्तार किया है।

भरतपुर रेंज के आईजी के निर्देश और सवाई माधोपुर एसपी ममता गुप्ता के आदेश पर यह अभियान चलाया गया। एएसपी राकेश राजौरा और सीओ संतराम मीना के सुपरविजन में उदेई मोड थाना प्रभारी राजवीर सिंह के नेतृत्व में पांच टीमें बनाई गईं।

पुलिस ने कॉलेज रोड स्थित सपेरा बस्ती से एक व्यक्ति को 60 पव्वे अवैध देसी शराब के साथ पकड़ा। आरोपी सुंदर सपेरा के खिलाफ आबकारी एक्ट में मामला दर्ज किया गया है।

सरकारी कॉलेज के खेल मैदान के पीछे से एक व्यक्ति को 6.74 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया गया। आरोपी आसिफ के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट में केस दर्ज किया गया है।

शांति भंग के दो अलग-अलग मामलों में चार लोगों को गिरफ्तार किया गया। इनमें राजू उर्फ राजेंद्र प्रजापत, रतन सैनी, आशाराम और राजू चौधरी शामिल हैं।

17 मार्च को न्यायालय के आदेश पर दो गिरफ्तारी वारंटी की तामील की गई। गोविंद सहाय माली को नादौती तिराया से और धर्मवीर को त्रिलोक नगर से गिरफ्तार किया गया।

Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

infoverse academy

Top Headlines

अचानक लगी आग… 5 बीघा फसल जलकर हुई राख, परिवार का रो-रोकर हुआ बुरा हाल

चित्तौड़गढ़ः चित्तौड़गढ़ के गांव पोटला में हाईटेंशन विद्युत तार गिरने से किसान परिवार को बड़ा नुकसान हो गया. जहां विद्युत तार