चौमूं थाना पुलिस ने राजकार्य में बाधा डालने और पथराव के मामले में मंगलवार को दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। यह घटना करीब 10 दिन पहले इमाम चौक पठान मोहल्ले में हुई थी। पुलिस दोनों आरोपियों से पूछताछ कर रही है। साथ ही अन्य फरार आरोपियों की तलाश जारी है।
थाना प्रभारी प्रदीप शर्मा के अनुसार 9 मार्च को इमाम चौक पठान मोहल्ले में पुलिस को सट्टेबाजी और संदिग्ध गतिविधियों की सूचना मिली थी। इस पर पुलिस टीम ने पठान मोहल्ले में दबिश दी। इस दौरान कुछ लोगों ने पुलिस कार्रवाई का विरोध किया। आरोपियों ने पुलिसकर्मियों के साथ हाथापाई की और पथराव किया। इस घटना में तीन पुलिसकर्मी घायल हो गए।
पुलिस ने मामले में पठान मोहल्ला निवासी उस्मान अली (49) पुत्र शब्बीर मोहम्मद और फिरोज खान (33) पुत्र अजीज खान को गिरफ्तार किया है। पुलिस दोनों आरोपियों से पूछताछ कर रही है। साथ ही अन्य फरार आरोपियों की तलाश जारी है।
