हनुमानगढ़ जिले में पुलिस ने नशा तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने एक युवक को स्मैक और 200 अवैध टेबलेट के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक अरशद अली के निर्देश पर जिले में जीरो टोलरेंस अभियान चलाया जा रहा है।
हनुमानगढ़ टाउन थाने के पुलिस उप-निरीक्षक गजेन्द्र शर्मा और उनकी टीम ने गश्त के दौरान मुंडा गांव के पास से एक संदिग्ध को पकड़ा। आरोपी की पहचान विनोद कुमार (26) के रूप में हुई। वह वार्ड नंबर 11 मुंडा का रहने वाला है।
तलाशी के दौरान आरोपी से 1.90 ग्राम स्मैक और 200 टेपेन्टाडोल हाइड्रोक्लोराइड टेबलेट बरामद की गईं। पुलिस ने हनुमानगढ़ टाउन थाने में एनडीपीएस एक्ट और बीएनएस 2023 के तहत मामला दर्ज किया है। मामले की जांच पुलिस उप-निरीक्षक ज्योति कर रही हैं। मामले में पुलिस युवक से पूछताछ कर रही है।

Author: Kashish Bohra
Post Views: 15