Home » राजस्थान » जालसाजी के मामले दो भाइयों सहित 3 आरोपी गिरफ्तार:फर्जी हस्ताक्षर से ट्रक नाम कर बेचा, पुलिस ने ट्रक भी जब्त किया

जालसाजी के मामले दो भाइयों सहित 3 आरोपी गिरफ्तार:फर्जी हस्ताक्षर से ट्रक नाम कर बेचा, पुलिस ने ट्रक भी जब्त किया

बूंदी की गेंडोली पुलिस ने फर्जी हस्ताक्षर कर जालसाजी करने के तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है।आरोपियों ने फर्जी हस्ताक्षर कर एक ट्रक का फर्जी नामांतरण अपने नाम कर लिया था। इस जालसाजी मे दो भाई भी शामिल हैं। पुलिस ने एफएसएल की जांच के बाद जालसाजी पकड़ी और ट्रक को भी जब्त कर लिया।

एसपी राजेन्द्र कुमार मीणा ने बताया कि गेंडोली थाने में फर्जी हस्ताक्षर कर एक ट्रक अपने नाम करने की शिकायत दर्ज हुई थी। प्रकरण में दस्तावेज का सत्यापन करने पर जालसाजी का मामला निकला, जिसमें दो भाइयों सहित एक अन्य ने फर्जी हस्ताक्षर कर ट्रक का बेचान कर अपने नाम करना पाया गया। इस मामले मे जालसाजी के तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर ट्रक जब्त किया गया है।

गेंडोली एसएचओ हरलाल ने बताया कि एक अगस्त 2023 को सत्यनारायण नागर ने मामला दर्ज कराया था। रिपोर्ट में बताया कि उसके पिताजी की मृत्यु के बाद सामलाती ट्रक को उसके भाई मेघराज, रामलाल ने धोखाधड़ी करने की नीयत से कूटरचित हस्ताक्षर करके अन्य व्यक्तियों को बेच दिया। उसके के हिस्से के ट्रैक्टर व दूसरे ट्रक को उसके भाई मेघराज व रामलाल ने हड़प लिया। आगे वे ट्रैक्टर व दूसरे ट्रक को भी कूटरचित हस्ताक्षर कर बेचान कर सकते हैं। इस पर प्रकरण दर्ज कर पुलिस टीम का गठन किया कर जांच शुरू की थी।

पुलिस टीम ने कूटरचित दस्तावेज RTO ऑफिस बूंदी से प्राप्त कर कूटरचित दस्तावेज पर फरियादी के नमूना हस्ताक्षर व विवाद रहित दस्तावेज का FSL परीक्षण करवाया गया तो विवादित हस्ताक्षर कूटरचित होना पाए गए। इसके चलते जालसाजी की वारदात होना पाया गया। इस मामले मे दो भाई मेघराज धाकड़ व रामलाल नागर के साथ शमशेर पुत्र जल्लू निवासी तालाब गांव को गिरफ्तार किया है। इनके पास से विवादित ट्रक को जब्त किया है। इस प्रकरण को सुलझाने में कॉन्स्टेबल गिरधारी लाल जाट की विशेष भूमिका रही।

Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

7k Network

Top Headlines

अचानक लगी आग… 5 बीघा फसल जलकर हुई राख, परिवार का रो-रोकर हुआ बुरा हाल

चित्तौड़गढ़ः चित्तौड़गढ़ के गांव पोटला में हाईटेंशन विद्युत तार गिरने से किसान परिवार को बड़ा नुकसान हो गया. जहां विद्युत तार