Home » राजस्थान » 55 लीटर हथकड़ शराब जब्त, 150 लीटर वाश नष्ट:एक गिरफ्तार, नशे के खिलाफ टिब्बी पुलिस ने की कार्रवाई

55 लीटर हथकड़ शराब जब्त, 150 लीटर वाश नष्ट:एक गिरफ्तार, नशे के खिलाफ टिब्बी पुलिस ने की कार्रवाई

हनुमानगढ़ में पुलिस ने अवैध शराब के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस अधीक्षक अरशद अली के निर्देशानुसार चल रहे ‘जीरो टोलरेंस अभियान’ के तहत यह कार्रवाई की गई।

सुरेवाला पुलिस चौकी प्रभारी भूपसिंह और उनकी टीम ने गश्त के दौरान माणक टिब्बी में एक व्यक्ति से 55 लीटर अवैध हथकड़ शराब बरामद की। टीम ने मौके पर 150 लीटर वाश नष्ट किया। साथ ही भट्टी का सामान भी जब्त कर लिया।

पुलिस ने आरोपी गोरीशंकर पुत्र मनीराम मेघवाल (45) को गिरफ्तार किया है। आरोपी माणक टिब्बी के वार्ड नंबर 5 में वाटर वर्क्स के पास रहता है। उसके खिलाफ राजस्थान आबकारी अधिनियम की धारा 16/54 के तहत मामला दर्ज किया गया है। बशीर पुलिस चौकी प्रभारी रणबीर सिंह मामले की जांच कर रहे हैं।

यह कार्रवाई जिले में चल रहे विशेष अभियान का हिस्सा है। इस अभियान का उद्देश्य अवैध मादक पदार्थों, नशा तस्करी, अवैध हथियार, जुआ, सट्टा और क्रिकेट बुकी जैसी गतिविधियों पर रोक लगाना है।

Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

Top Headlines

अचानक लगी आग… 5 बीघा फसल जलकर हुई राख, परिवार का रो-रोकर हुआ बुरा हाल

चित्तौड़गढ़ः चित्तौड़गढ़ के गांव पोटला में हाईटेंशन विद्युत तार गिरने से किसान परिवार को बड़ा नुकसान हो गया. जहां विद्युत तार