झालावाड़ में महिलाओं और बालिकाओं की सुरक्षा के लिए निर्भया स्क्वायड ने बड़ी कार्रवाई की है। भवानी क्लब पार्क से एक मनचले को गिरफ्तार किया गया है।
एसपी ऋचा तोमर के अनुसार, निर्भया स्क्वायड और कालिका यूनिट की टीम को सूचना मिली थी कि भवानी क्लब पार्क में एक युवक महिलाओं और युवतियों को परेशान कर रहा है। टीम ने लगातार निगरानी के बाद आरोपी को पकड़ा।
पकड़े गए आरोपी की पहचान नितिन मेवाड़ा के रूप में हुई है। 27 वर्षीय नितिन लंका गेट झालरापाटन का रहने वाला है। वह अकेली महिलाओं को देखकर अभद्र टिप्पणियां करता था।
निर्भया स्क्वायड की टीम स्कूल, कॉलेज, पार्क और सार्वजनिक स्थानों पर लगातार गश्त कर रही है। टीम में हेड कॉन्स्टेबल संगीता शर्मा, पिंकी, लक्ष्मी, मेना, बिजली, ममता और हेड कॉन्स्टेबल सलमा शामिल हैं।
पुलिस ने आरोपी के खिलाफ शांतिभंग का मामला दर्ज किया है। पुलिस का कहना है कि ऐसे मनचलों के खिलाफ कार्रवाई जारी रहेगी।
