Home » राजस्थान » किसान ने तहसीलदार ऑफिस गेट पर चप्पल मारी, VIDEO:जमाबंदी नहीं मिलने से था परेशान, एसडीएम ऑफिस के बाहर धरने पर बैठा

किसान ने तहसीलदार ऑफिस गेट पर चप्पल मारी, VIDEO:जमाबंदी नहीं मिलने से था परेशान, एसडीएम ऑफिस के बाहर धरने पर बैठा

हनुमानगढ़ में जमाबंदी के लिए चक्कर लगवाने से परेशान एक किसान तहसीलदार ऑफिस के शीशे वाले गेट पर चप्पल मारने लगा। इस दौरान कर्मचारियों ने उसे रोकने का प्रयास किया तो कहने लगा क्या फायदा जब कोई काम ही नहीं होना है। इसके बाद वह एसडीएम ऑफिस के बाहर सड़क पर धरना देकर बैठ गया। मामला जिले की भादरा तहसील का है। मामला सोमवार का है, लेकिन इसका वीडियो अब सामने आया है।

हनुमानगढ़ के भादरा में एसडीएम ऑफिस के बाहर धरने पर बैठा बदलूराम।
हनुमानगढ़ के भादरा में एसडीएम ऑफिस के बाहर धरने पर बैठा बदलूराम।

जानकारी के अनुसार भादरा तहसील के न्यांगल ग्राम पंचायत में सोमवार और मंगलवार को दो दिवसीय फार्मर रजिस्ट्री कैंप आयोजित किया जा रहा है। इसी दौरान सोमवार को रतनपुरा गांव निवासी बदलूराम (50) कैंप में आया। उसने कर्मचारियों से जमीन की जमाबंदी (स्थानीय भाषा में फर्द) निकलवाने की बात कही तो उन्होंने ई मित्र से निकलवाने की बात कही। इसके बाद वह गांव से चलकर भादरा ई मित्र पर जमाबंदी निकलवाने आया, लेकिन उसकी जमाबंदी नहीं निकली।

इससे परेशान होकर वह एसडीएम ऑफिस भादरा पहुंच गया, लेकिन वहां भी कुछ नहीं समाधान मिला। इसके बाद बदलूराम तहसीलदार ऑफिस पहुंच गया। वहां मौजूद कर्मचारियों ने कहा कि यहां कोई काम नहीं होगा, अभी कैंप लगाए जा रहे हैं, उनमें ही काम होगा। इससे गुस्साए किसान ने जोर-जोर से बोलते हुए अपनी चप्पल निकाल कर तहसीलदार ऑफिस के बाहर गेट के चप्पल मारने लगा। जब वहां खड़े व्यक्तियों ने उसे रोकने का प्रयास किया तो उसने कहा कि क्या फायदा जब किसी का कोई काम ही नहीं होना होगा तो।

समझाइश के बाद वह एसडीएम ऑफिस के बाहर मुख्य सड़क पर आकर धरना देकर बैठ गया। जब सुनवाई करने के लिए कोई नहीं पहुंचा तो करीब आधे घंटे के बाद वह उठकर चला गया। इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर होने के बाद लोगों में चर्चा का विषय बना हुआ है।

भादरा तहसील के न्यांगल ग्राम पंचायत में फार्मर रजिस्ट्री कैंप आयोजित किया गया है।
भादरा तहसील के न्यांगल ग्राम पंचायत में फार्मर रजिस्ट्री कैंप आयोजित किया गया है।

फार्मर आईडी के लिए जरूरी है जमाबंदी भविष्य में प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री किसान सम्मान निधि, कृषि विभाग की योजनाओं का लाभ प्राप्त करने के लिए फार्मर आईडी आवश्यक है। राज्य और केंद्र सरकार की विभिन्न योजनाओं का लाभ सीधे पात्र किसानों को प्रदान करने के लिए फार्मर आईडी आवश्यक होगी। भविष्य में नामांतरणकरण और क्रय पंजीयन की प्रक्रिया में भी फार्मर आईडी आवश्यक होगी। फार्मर आईडी के लिए आधार कार्ड, जमाबंदी, मोबाइल नंबर जरूरी है।

पटवारी ने दस्तावेज मांगे थे: जांदू तहसीलदार धर्मेंद्र जांदू ने कहा कि मैंने इस संबंध में पटवारी सुभाष से बात की, तो उसने बताया कि मैंने बदलूराम से पूछा था की जमीन किसके नाम है। उसने बताया कि मेरे पिता के नाम है। इस पर पटवारी ने उससे पिता के मोबाइल नंबर और दस्तावेज मांगे थे। हमारे पास लिखित में उसकी कोई शिकायत नहीं थी। रजिस्ट्री कैंप में किसान अपनी जामबंदी लेकर आते हैं और उसको फिर अपलोड करते हैं।

Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

Poola Jada

Top Headlines

अचानक लगी आग… 5 बीघा फसल जलकर हुई राख, परिवार का रो-रोकर हुआ बुरा हाल

चित्तौड़गढ़ः चित्तौड़गढ़ के गांव पोटला में हाईटेंशन विद्युत तार गिरने से किसान परिवार को बड़ा नुकसान हो गया. जहां विद्युत तार