Home » राजस्थान » कोटा में घर में घुसकर चाकू से महिला का मर्डर:सोते समय किए ताबड़तोड़ वार; बेटा बोला- मोहल्ले के युवक ने रंजिश में मार डाला

कोटा में घर में घुसकर चाकू से महिला का मर्डर:सोते समय किए ताबड़तोड़ वार; बेटा बोला- मोहल्ले के युवक ने रंजिश में मार डाला

कोटा में एक महिला का चाकू से हमला कर मर्डर कर दिया गया। बदमाश ने घर में घुसकर हमला किया। इस दौरान सो रही महिला और एक नाबालिग पर बदमाश ने चाकू से ताबड़तोड़ वार किए। जिससे महिला की मौके पर ही मौत हो गई और 1 नाबालिग गंभीर रूप से घायल हो गया। यह वारदात शहर के भीमगंजमंडी इलाके में हुई।

वारदात मंगलवार रात 2 बजे के आसपास की बताई जा रही है। जहां भीमगंजमंडी इलाके के हुसैनी नगर में बदमाश ने पारिवारिक रंजिश में महिला पर चाकू से वार कर हत्या कर दी। बताया जा रहा है कि घटना के वक्त महिला सुमित्रा (42) व भांजा अरविंद (17) सो रहे थे। बदमाश ने घर में घुसकर चाकू से वार कर दिए और मौके से फरार हो गया। घायल अरविंद को इलाज के लिए एमबीएस हॉस्पिटल में भर्ती करवाया है। जबकि सुमित्रा के शव को मॉर्च्युरी में शिफ्ट करवाया है।

इसी खिड़की से हमलावर घर के अंदर घुसा था।

घर के बरामदे में सो रही थी भीमगंज मंडी थाना सीआई रामकिशन गोदारा ने बताया रात के समय महिला बरामदे में सो रही थी। उसका बेटा जितेंद्र व बहू अंदर कमरे में सो रहे थे। भांजा अरविंद भी बरामदे में सो रहा था। बदमाश पत्थर की दीवार की खिड़की से अंदर घुसा। महिला पर चाकू से हमला कर दिया। महिला के सीने और सिर पर वार किया। अरविंद पर भी हमला किया। मौके पर FSL की टीम को बुलाया है। फिलहाल वारदात के कारणों की जांच की जा रही है। महिला स्कूल में पोषाहार बनती है साथ ही झाड़ू पोंछा करती है। महिला के पति की पहले ही मौत हो चुकी है।

FSL की टीम को मौके पर बुलाया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
FSL की टीम को मौके पर बुलाया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

बेटा बोला— मोहल्ले के युवक ने किया हमला मृतका के बेटे जितेंद्र ने बताया कि रात को दो-ढाई बजे की बात है। मोहल्ले में रहने वाला युवक आमिर पठान उर्फ शिब्बू (23) हमारे घर में चाकू लेकर गुस्सा। उसने आते ही सबसे पहले मेरे मौसी के लड़के अरविंद के गले पर चाकू से हमला किया। आवाज सुनकर मेरी मम्मी उठ गई। मम्मी ने बीच बचाव किया तो युवक ने मौसेरे भाई को छोड़ दिया और मेरी मम्मी पर चाकू से हमला किया और मौके से फरार हो गया। आमिर पठान पारिवारिक रंजिश पाले हुए था।

Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

7k Network

Top Headlines

अचानक लगी आग… 5 बीघा फसल जलकर हुई राख, परिवार का रो-रोकर हुआ बुरा हाल

चित्तौड़गढ़ः चित्तौड़गढ़ के गांव पोटला में हाईटेंशन विद्युत तार गिरने से किसान परिवार को बड़ा नुकसान हो गया. जहां विद्युत तार