Home » राजस्थान » खुद को विदेश में BSNL-अफसर बताता था पत्नी का हत्यारा:मां बनने वाली थी, 80 हजार के लिए करंट के झटके देकर मार डाला था

खुद को विदेश में BSNL-अफसर बताता था पत्नी का हत्यारा:मां बनने वाली थी, 80 हजार के लिए करंट के झटके देकर मार डाला था

दहेज के लिए पति ने पत्नी को करंट के झटके देकर मार डाला। पोस्टमॉर्टम की रिपोर्ट में पत्नी के हाथों की अंगुलियों, पैरों के अंगूठे, टखने और पायल पर भी जलने के निशान मिले थे। पोस्टमॉर्टम की रिपोर्ट में ये भी सामने आया कि पत्नी 10 सप्ताह की प्रग्नेंट थी।

इसके बाद 8 साल चले मामले में सीकर के अपर सेशन न्यायाधीश क्रम-1 महेंद्र प्रताप बेनीवाल ने मंगलवार को पति को पत्नी की हत्या दोषी मानते हुए उम्रकैद की सजा सुनाई। इसके साथ ही 50 हजार का जुर्माना भी लगाया।

शादी से पहले पति ने खुद को बीएसएनएल का अधिकारी बताया था, लेकिन परिजनों को पता चला कि वह सिंगापुर में किसी प्राइवेट कंपनी में काम काम करता है। हत्या की शाम उसने पत्नी के भाई से विदेश जाने के लिए 80 हजार रुपए मांगे थे।

दैनिक भास्कर में पढ़िए 80 हजार रुपयों के लिए पत्नी को करंट देकर मार देने की उस रात की कहानी…

उसी रात कहा था- यहां से ले जाओ

सरकारी वकील अनिल कुमार शर्मा ने बताया- चूरू निवासी कैलाश कंवर (33) की शादी रानोली सीकर निवासी देवी सिंह (38) से 12 फरवरी 2016 को हुई थी। इसके बाद से उसे दहेज़ के लिए परेशान किया जाने लगा था। 9 अप्रैल 2017 की रात कैलाश कंवर ने अपने परिजनों को अंतिम बार कॉल किया था। वह रो रही थी और रोते अपने परिजनों को बताया कि उसे बुरी तरह पीट रहे हैं। उसे आकर ले जाएं।

परिजनों के बयानों के अनुसार, पीछे से तेज शोर और चिल्लाने की आवाजें आ रही थी। इसके बाद कैलाश की मां ने फोन पर कहा कि रात बहुत हो गई है। सुबह तुम्हारा भाई भवानी सिंह लेने आएगा। सब ठीक हो जाएगा। इसके बाद कैलाश का फोन कट गया।

कैलाश कंवर और देवी सिंह की शादी साल 2016 में हुई थी। शादी के तुरंत बाद ही उसे दहेज के लिए परेशान किया जाने लगा।
कैलाश कंवर और देवी सिंह की शादी साल 2016 में हुई थी। शादी के तुरंत बाद ही उसे दहेज के लिए परेशान किया जाने लगा।

बोले- आटा चक्की से करंट आ गया

वकील ने बताया- अगले दिन 10 अप्रैल की सुबह ससुराल से फोन आया कि आटा चक्की से करंट लगने से कैलाश की मौत हो गई है। परिजन जब सीकर पहुंचे तो उन्हें कमरे में कैलाश का शव दिखाई दिया जो बिस्तर के नीचे पड़ा था। जैसा परिजनों ने बताया था कि उसके चेहरे और हाथ-पैरों पर चोट के निशान थे। उसकी पायजेब भी जली हुई थी। इसके बाद कैलाश कंवर के भाई ने 11 अप्रैल को जीजा देवी सिंह के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया था।

खुद को बीएसएनएल में अधिकारी बताया था सरकारी वकील अनिल कुमार शर्मा ने बताया- शादी से पहले देवी सिंह ने कैलाश कंवर के परिवार से झूठ बोला था। बताया था कि वह बीएसएनएल के जरिए सिंगापुर में किसी कंपनी का काम करता है। जबकि वह प्राइवेट कंपनी में काम करता था।उसने साले भवानी सिंह से विदेश जाने के लिए 80 हजार रुपए की डिमांड की थी। कहा था कि अगर रुपए नहीं दिए तो न ये तुमसे बात करेगी न तुम इससे मिलने जाना। वहीं शादी के बाद यह भी ताने मिलते थे कि इसे (कैलाश) को कुछ नहीं आता। विदेश जाने के लिए इसे सिखाना पड़ेगा।

Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

Poola Jada

Top Headlines

अचानक लगी आग… 5 बीघा फसल जलकर हुई राख, परिवार का रो-रोकर हुआ बुरा हाल

चित्तौड़गढ़ः चित्तौड़गढ़ के गांव पोटला में हाईटेंशन विद्युत तार गिरने से किसान परिवार को बड़ा नुकसान हो गया. जहां विद्युत तार