Home » राजस्थान » जैसलमेर में 4 राज्यों के आधारकार्ड के साथ संदिग्ध पकड़ा:बार-बार बदल रहा अपना नाम, एजेंसियां करेगी पूछताछ

जैसलमेर में 4 राज्यों के आधारकार्ड के साथ संदिग्ध पकड़ा:बार-बार बदल रहा अपना नाम, एजेंसियां करेगी पूछताछ

भारत-पाकिस्तान सीमा क्षेत्र के नाचना थाना इलाके के नूर की चक्की के पास पुलिस ने एक संदिग्ध को पकड़ा है। संदिग्ध युवक के पास से 4 अलग-अलग राज्यों के आधार कार्ड बरामद हुए है। वहीं एक फोन भी बरामद हुआ है। पकड़ा गया युवक कभी अपना नाम रवि किशन तो कभी शाही प्रताप बता रहा है।

नाचना थाना के एएसआई लक्ष्मण राम ने बताया कि संदिग्ध युवक प्रतिबंधित थाना क्षेत्र में घूमते हुए पकड़ा गया है। अब सुरक्षा एजेंसियों के हवाले किया गया है जहां जिले में कार्यरत सभी सुरक्षा व खुफिया एजेंसियां उससे पूछताछ कर सीमा क्षेत्र में आने के बारे में पड़ताल करेंगे।

4 राज्यों के आधार कार्ड व मोबाइल बरामद एएसआई लक्ष्मण राम ने बताया- मंगलवार देर शाम को एक संदिग्ध व्यक्ति नाचना थाना इलाके में घूमता हुआ नजर आया। ग्रामीणों की सूचना पर नाचना पुलिस मौके पर पहुंची और उसे हिरासत में लेकर थाना नाचना लाई। संदिग्ध व्यक्ति के पास से चार अलग-अलग राज्यों पश्चिम बंगाल, यूपी, गंगानगर, और हरियाणा के आधार कार्ड और एक मोबाइल फोन मिला है। अलग-अलग नाम बताने से उसकी गतिविधियां और अधिक संदेहजनक हो गई हैं।

भाषा नहीं आ रही समझ दरअसल, मंगलवार शाम को ग्रामीणों को संदिग्ध नजर आया। संदिग्ध युवक की भाषा किसी को भी समझ में नहीं आ रही है। इसको देखते हुए ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने भी पड़ताल की मगर कुछ भी समझ नहीं नहीं आया, वो बार-बार अपने 2 नाम बता रहा था। पुलिस ने युवक को संदिग्ध लगने पर बुधवार को जेआईसी (संयुक्त जांच कमेटी) के हवाले किया। जिले में कार्यरत सभी सुरक्षा व खुफिया एजेंसियां उससे पूछताछ कर सीमा क्षेत्र में आने के बारे में पड़ताल करेंगे।

Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

Poola Jada

Top Headlines

भाजपा का वर्तमान स्वरूप कार्यकर्ताओं के त्याग,तपस्या और बलिदान का परिणाम:राजेंद्र गहलोत

जयपुर(सुनील शर्मा) भाजपा जयपुर शहर की ओर से भारतीय जनता पार्टी का स्थापना दिवस 6 से 13 अप्रैल तक मनाया