Home » अंतर्राष्ट्रीय » सुनीता विलियम्स की वापसी पर पीएम मोदी का पोस्ट, क्रू-9 का स्वागत है, धरती ने आपको याद किया

सुनीता विलियम्स की वापसी पर पीएम मोदी का पोस्ट, क्रू-9 का स्वागत है, धरती ने आपको याद किया

नई दिल्ली: सुनीता विलियम्स के धरती पर वापस लौटने पर पीएम मोदी ने खुशी जताई है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक पोस्ट साझा कर लिखा कि Crew9 का स्वागत है! धरती ने आपको याद किया… यह उनके धैर्य, साहस और असीम मानवीय भावना की परीक्षा रही है. सुनीता विलियम्स और Crew9 अंतरिक्ष यात्रियों ने एक बार फिर हमें दिखाया है कि दृढ़ता का असली मतलब क्या होता है. विशाल अज्ञात के सामने उनका अटूट दृढ़ संकल्प हमेशा लाखों लोगों को प्रेरित करेगा.

अंतरिक्ष अन्वेषण का मतलब है मानवीय क्षमता की सीमाओं को आगे बढ़ाना, सपने देखने की हिम्मत करना और उन सपनों को हकीकत में बदलने का साहस रखना. सुनीता विलियम्स, एक पथप्रदर्शक और एक आइकन, ने अपने पूरे करियर में इस भावना का उदाहरण दिया है. हमें उन सभी पर बहुत गर्व है जिन्होंने उनकी सुरक्षित वापसी सुनिश्चित करने के लिए अथक परिश्रम किया. उन्होंने दिखाया है कि जब सटीकता जुनून से मिलती है और तकनीक दृढ़ता से मिलती है तो क्या होता है.

बता दें कि सुनीता विलियम्स 9 माह 13 दिन बाद धरती पर लौटी हैं. SpaceX ड्रैगन को स्पेस स्टेशन से पृथ्वी पर लौटने के सफर में करीब 17 घंटे लगे. 18 मार्च को चारों एस्ट्रोनॉट के सवार होने के बाद सुबह 08:35 बजे स्पेसक्राफ्ट का दरवाजा बंद हुआ. और 10:35 बजे स्पेसक्राफ्ट इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन से अलग हुआ. 19 मार्च को रात 2:41 बजे डीऑर्बिट बर्न शुरू हुआ. यानी, कक्षा से उल्टी दिशा में स्पेसक्राफ्ट का इंजन फायर किया गया. इसके बाद स्पेसक्राफ्ट की पृथ्वी के वातावरण में एंट्री हुई. 3 बजकर 25 मिनट पर चारों पैराशूट को सकुशल खोला गया.

सुबह 3 बजकर 27 मिनट पर फ्लोरिडा के तट पर पानी में ड्रैगन स्पेसक्राफ्ट लैंड हुआ. रेस्क्यू टीम सुबह 3 बजकर 32 मिनट पर ड्रैगन कैप्सूल के पास पहुंची. सुबह 4 बजकर 10 मिनट पर ड्रैगन कैप्सूल का दरवाजा खोला गया. सुबह 4 बजकर 12 मिनट पर धरती पर सुनीता की पहली तस्वीर सामने आई. सुनीता 4 बजकर 22 मिनट पर व्हील चेयर पर कैप्सूल से बाहर आई.

SpaceX ड्रैगन की सफल लैंडिंग के बाद NASA की प्रेस कॉन्फ्रेंस:
SpaceX ड्रैगन की सफल लैंडिंग के बाद NASA ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए कहा कि SpaceX की सफल लैडिंग हुई, ये कामयाब मिशन रहा. सब कुछ प्लान के मुताबिक हुआ. क्रू 9 की सफल वापसी हुई, सभी एस्ट्रोनॉट सुरक्षित हैं. हम लगातार क्रू के सम्पर्क में थे. इस मिशन में कई चुनौतियां थी. SpaceX का धन्यवाद. हमें अपनी टीम पर गर्व है. मिशन का हर चरण समय के मुताबिक हुआ. कोस्ट गार्ड ने शानदार काम किया, शानदार तरीके से सफल लैडिंग हुई.

Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

Poola Jada

Top Headlines

11 किलो गांजे के साथ तस्कर गिरफ्तार:प्लास्टिक के कट्टे में रखा था, NDPS एक्ट में मामला दर्ज

जयपुर ग्रामीण पुलिस की DST टीम ने कालाडेरा थाना क्षेत्र में बड़ी कार्रवाई की है। टीम ने अवैध मादक पदार्थ