Home » राजस्थान » जयपुर-एयरपोर्ट पर होने वाला काम एक साल के लिए स्थगित:रैपिड एग्जिट टैक्सी वे बनना था, हैलोजन की जगह लगनी थीं एलईडी लाइट्स

जयपुर-एयरपोर्ट पर होने वाला काम एक साल के लिए स्थगित:रैपिड एग्जिट टैक्सी वे बनना था, हैलोजन की जगह लगनी थीं एलईडी लाइट्स

जयपुर एयरपोर्ट पर 30 मार्च से शुरू होने जा रहे रनवे रिकार्पेटिंग काम को फिलहाल स्थगित कर दिया गया है। अगले 90 दिनों के लिए जयपुर एयरपोर्ट पर लगने वाला नोटम फिलहाल लागू नहीं होगा। इससे आम दिनों की तरह ही फ्लाइट का संचालन किया जाएगा।

दरअसल, जयपुर एयरपोर्ट पर 30 मार्च से 30 जून तक 90 दिन रनवे रिकार्पेटिंग का काम किया जाना था। इसमें विमान संचालन को बेहतर बनाने के लिए रनवे स्ट्रेंथनिंग का काम होना प्रस्तावित था। वहीं, एयरपोर्ट की ग्राउंड लाइटिंग को हैलोजन से एलईडी में बदला जाना था। नए रैपिड एग्जिट टैक्सी-वे बनाने के साथ ही टर्मिनल-1 के एप्रन को जोड़ने के लिए लिंक टैक्सी-वे बनाया जाना प्रस्तावित था।

इसकी वजह से 90 दिनों के लिए जयपुर एयरपोर्ट पर हर दिन सुबह 9:30 से शाम 6 बजे तक नोटम लागू रहता। ऐसे में हर दिन में 8:30 घंटे तक जयपुर एयरपोर्ट पर फ्लाइट्स का संचालन नहीं हो सकता था। अब जयपुर एयरपोर्ट अथॉरिटी ने अगले 1 साल तक रिकार्पेटिंग के काम को स्थगित करने का फैसला किया है। ऐसे में हर दिन जयपुर एयरपोर्ट से पूर्व निर्धारित फ्लाइट का संचालन किया जा सकेगा।

Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

7k Network

Top Headlines

अचानक लगी आग… 5 बीघा फसल जलकर हुई राख, परिवार का रो-रोकर हुआ बुरा हाल

चित्तौड़गढ़ः चित्तौड़गढ़ के गांव पोटला में हाईटेंशन विद्युत तार गिरने से किसान परिवार को बड़ा नुकसान हो गया. जहां विद्युत तार