Home » राजस्थान » विधानसभा में मीडिया से रूबरु हुए अशोक गहलोत, कहा- बिना विपक्ष के लोकतंत्र में पक्ष कुछ नहीं होता

विधानसभा में मीडिया से रूबरु हुए अशोक गहलोत, कहा- बिना विपक्ष के लोकतंत्र में पक्ष कुछ नहीं होता

जयपुर : राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत विधानसभा में मीडिया से रूबरु हुए इस दौरान उन्होंने कहा कि  CM और मंत्री नए बने थे. हमारे विधायक दल ने तय किया था इन्हें मौका देना चाहिए. हम जो कहना चाहते है वो इनके इंट्रेस्ट में है.

हम पब्लिक की बात करते है. पब्लिक को लाभ हो. डोटासरा जी के मामले में देख लिया आपने. विपक्षी दल को धरना देना पड़ा. सत्ता पक्ष व्यवहार तारीफ के काबिल नहीं है. निष्कासन को लेकर हमारी बात हुई है.

बिना विपक्ष के लोकतंत्र में पक्ष कुछ नहीं होता. डोटासरा जी को टारगेट बनाकर बहस शुरू करवा दी. एक तरफ बहस हो गई है. मीडिया में खबर को आधार बनाकर बहस करवा दी ये ठीक नहीं है. इनको गाइड करने वाला कोई नहीं है.

पंजाब किसान आंदोलन पर अशोक गहलोत ने कहा कि AAP और बीजेपी का लोकतंत्र में यकीन नहीं है. ये दुनिया का सबसे बड़ा किसान आंदोलन है. पहले भी वादे किए लेकिन केंद्र सरकार ने वादों को नहीं निभाया. मोदी जी ने कहा था MSP को कानून का दर्जा देंगे.

 

Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

infoverse academy

Top Headlines

अचानक लगी आग… 5 बीघा फसल जलकर हुई राख, परिवार का रो-रोकर हुआ बुरा हाल

चित्तौड़गढ़ः चित्तौड़गढ़ के गांव पोटला में हाईटेंशन विद्युत तार गिरने से किसान परिवार को बड़ा नुकसान हो गया. जहां विद्युत तार