नई दिल्लीः क्रिकेटर चहल-धनश्री के तलाक पर आज फैसला होगा. बॉम्बे हाईकोर्ट के याचिका पर आज ही फैसला देने के आदेश है. चहल के IPL में खेलने के चलते फैमिली कोर्ट आज फैसला सुनाएगी. बॉम्बे हाईकोर्ट ने केस में 6 माह का कूलिंग ऑफ पीरियड भी माफ कर दिया है.
HC ने आदेश देते वक्त कहा कि बीते ढाई साल से दोनों अलग-अलग रह रहे है. और 4.75 करोड़ रुपए में केस के सेटलमेंट की बातचीत भी हो चुकी है. काफी समय से सोशल मीडिया पर दोनों के तलाक की अफवाहें चल रही थी.
हालांकि,चहल और धनश्री का अभी तक ऑफिशियल बयान सामने नहीं आया है. वहीं IPL-2025 की नीलामी में पंजाब किंग्स ने चहल को 18 करोड़ में खरीदा है.

Author: Kashish Bohra
Post Views: 20