Poola Jada
Home » राजस्थान » भीलवाड़ा में ED की एंट्री:कड़ी सिक्योरिटी के साथ पहुंची टीम, मोबाइल व्यापारी पर कार्रवाई जारी

भीलवाड़ा में ED की एंट्री:कड़ी सिक्योरिटी के साथ पहुंची टीम, मोबाइल व्यापारी पर कार्रवाई जारी

भीलवाड़ा में गुरुवार सुबह ED की एंट्री हुई है। ED के करीब 7 सदस्यों की टीम यहां कड़ी सुरक्षा के साथ पहुंची है। यह टीम शहर के बापू नगर क्षेत्र में मोबाइल व्यवसाय से जुड़े व्यापारी के यहां कार्रवाई को अंजाम दे रही है। सिंधी समाज के इस व्यापारी की बाजार में मोबाइल शॉप के बाहर भी पुलिस का पहरा लगा दिया गया है। इस व्यापारी के दुबई से कनेक्शन जुड़े होने की जानकारी सामने आ रही है।

भीलवाड़ा में बापूनगर स्थित इसी मकान में ईडी ने रेड मारी है।
भीलवाड़ा में बापूनगर स्थित इसी मकान में ईडी ने रेड मारी है।

सुबह करीब 9 बजे पहुंची टीम प्रतापनगर थाना क्षेत्र के बापूनगर में आज सुबह करीब 9 बजे ED की टीम मोबाइल व्यापारी गिरीश ऐलानी के मकान पर पहुंची, जहां सर्च ऑपरेशन किया जा रहा है। इस दौरान बड़ी संख्या में पुलिस और सिक्योरिटी टीम भी मौजूद है। किस मामले को लेकर कार्रवाई की गई है और क्या कार्रवाई की जा रही है फिलहाल इसकी विस्तृत जानकारी सामने नहीं आई है।

मोबाइल व्यापारी गिरीश ऐलानी की भगवान मोबाइल एंड एसेसीरिज नाम से महावीर पार्क के सामने दुकान है, ईडी की कार्रवाई से क्षेत्र में हड़कंप मच गया है।
मोबाइल व्यापारी गिरीश ऐलानी की भगवान मोबाइल एंड एसेसीरिज नाम से महावीर पार्क के सामने दुकान है, ईडी की कार्रवाई से क्षेत्र में हड़कंप मच गया है।

इधर कार्रवाई के बाद में आसपास के क्षेत्र में हड़कंप गया है और भीलवाड़ा के बाजार में ED की एंट्री की चर्चा हो रही है।

Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

Poola Jada

Top Headlines

भाजपा का वर्तमान स्वरूप कार्यकर्ताओं के त्याग,तपस्या और बलिदान का परिणाम:राजेंद्र गहलोत

जयपुर(सुनील शर्मा) भाजपा जयपुर शहर की ओर से भारतीय जनता पार्टी का स्थापना दिवस 6 से 13 अप्रैल तक मनाया