Home » राजस्थान » बीकानेर में बिजनेसमैन ने पत्नी-बेटी के साथ किया सुसाइड:घर में मिले 10 दिन से ज्यादा पुराने शव; आशंका-दोनों की हत्या कर फंदे पर झूला

बीकानेर में बिजनेसमैन ने पत्नी-बेटी के साथ किया सुसाइड:घर में मिले 10 दिन से ज्यादा पुराने शव; आशंका-दोनों की हत्या कर फंदे पर झूला

बीकानेर के बल्लभ गार्डन के मकान में एक ही परिवार के तीन लोगों के शव मिले हैं। बिजनेसमैन का शव कमरे की छत पर लगे हुक से लटका मिला, जबकि पत्नी और बेटी की लाश फर्श पर पड़ी थी। पुलिस के अनुसार, प्रथम दृष्टया सामूहिक आत्महत्या का मामला लग रहा है।

शव 10 दिन से ज्यादा पुराने हैं। बिजनेसमैन की बॉडी तो कंकाल बन चुकी है। मां-बेटी के शव गल चुके हैं। दुर्गंध आने पर पड़ोसियों ने पुलिस को फोन किया। फिलहाल तीनों शवों को जयनारायण व्यास कॉलोनी पुलिस ने कब्जे में ले लिया।

बीकानेर के बल्लभ गार्डन में सामूहिक आत्महत्या की सूचना पर पहुंची टीम ने लोगों से जानकारी जुटाई।
बीकानेर के बल्लभ गार्डन में सामूहिक आत्महत्या की सूचना पर पहुंची टीम ने लोगों से जानकारी जुटाई।

तीनों के शव घर के कमरे में मिले जानकारी के अनुसार, बल्लभ गार्डन में चिराग होटल के सामने वाली सड़क पर करीब 300 मीटर अंदर नितिन खत्री (50) का मकान है। इसी मकान में वह अपनी पत्नी रजनी (45) और बेटी जेसिका (18) के साथ रहते थे।

मकान से बदबू आने पर पड़ोसियों ने बुधवार की रात पुलिस को खबर दी। पुलिस ने देखा कि नितिन का शव फंदे पर लटका है। पत्नी और बेटी के शव नीचे पड़े थे। फौरन एफएसएल और एमओबी की टीम मौके पर बुलाई गई। घटना की जानकारी मिलते ही बड़ी संख्या में इलाके लोग इकट्‌ठे हो गए।

बिजनेसमैन नितिन खत्री, पत्नी रजनी और बेटी जेसिका का शव मकान से पुलिस ने बरामद किया है। (फाइल फोटो)
बिजनेसमैन नितिन खत्री, पत्नी रजनी और बेटी जेसिका का शव मकान से पुलिस ने बरामद किया है। (फाइल फोटो)

जांच में जुटी पुलिस एसपी कावेंद्र सिंह सागर, सीओ सदर आईपीएस विशाल जांगिड़ सहित तमाम पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंच गए थे। व्यास कॉलोनी पुलिस थाना एसएचओ सुरेंद्र पचार ने बताया- तीनों शवों को पीबीएम हॉस्पिटल में रखवाया गया है। आशंका है कि पति-पत्नी, बेटी ने सामूहिक आत्महत्या की है।

आशंका यह भी जताई जा रही है कि पहले पत्नी और बेटी को नितिन खत्री ने मार डाला होगा। इसके बाद खुद फंदा लगा लिया होगा। पुलिस मामले की जांच कर रही है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही तस्वीर साफ होगी।

एक ही परिवार के तीन लोगों के शव मिलने की सूचना पर बड़ी संख्या में लोग इकट्‌ठे हो गए।
एक ही परिवार के तीन लोगों के शव मिलने की सूचना पर बड़ी संख्या में लोग इकट्‌ठे हो गए।

इलेक्ट्रिक सामान की दुकान थी नितिन खत्री की कॉलोनी में इलेक्ट्रिकल्स-सेनिट्री के सामान की दुकान थी। वल्लभ गार्डन में गली के ठीक सामने उनका मकान है। पिछले लंबे समय से इसी कॉलोनी में नितिन परिवार सहित रहते थे। नितिन के साथ उनकी पत्नी रजनी भी दुकान पर बैठा करती थीं। बेटी जेसिका कॉमर्स की स्टूडेंट थी। पड़ोसियों ने बताया कि दुकान अच्छी चलती थी। इसलिए आर्थिक तंगी जैसी कोई बात नहीं है।

पुलिस सूत्रों के अनुसार ऐसा माना जा रहा है कि इस वारदात से पहले नीरज और उसकी पत्नी के बीच कुछ अनबन हुई थी। पुलिस आशंका जता रही है कि नीरज ने पत्नी और बेटी को मारकर सुसाइड किया है। वहीं नीरज का छोटा भाई अमित भी बीकानेर में रहता है। उसकी इलेक्ट्रॉनिक की शॉप है। वह दो दिन पहले ही गोवा गया था। देर रात उसे घटना की जानकारी दी गई।

Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

Poola Jada

Top Headlines

भाजपा का वर्तमान स्वरूप कार्यकर्ताओं के त्याग,तपस्या और बलिदान का परिणाम:राजेंद्र गहलोत

जयपुर(सुनील शर्मा) भाजपा जयपुर शहर की ओर से भारतीय जनता पार्टी का स्थापना दिवस 6 से 13 अप्रैल तक मनाया