Poola Jada
Home » राष्ट्रीय » बिहार CM नीतीश कुमार ने किया निरीक्षण, दिए महत्वपूर्ण निर्देश, बख्तियारपुर-मोकामा फोरलेन ROB का किया शुभारंभ

बिहार CM नीतीश कुमार ने किया निरीक्षण, दिए महत्वपूर्ण निर्देश, बख्तियारपुर-मोकामा फोरलेन ROB का किया शुभारंभ

पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मंगलवार को पटना में विधायक और विधान पार्षद आवास परिसर का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने निर्माण कार्यों को जल्द पूरा करने के लिए निर्देश दिए. मुख्यमंत्री ने साफ-सफाई, रास्तों की स्थिति सुधारने और वृक्षारोपण की प्रक्रिया को तेज़ी से पूरा करने का भी आदेश दिया.

नीतीश कुमार ने मीठापुर-महुली पुल के निर्माण कार्य का भी निरीक्षण किया और संबंधित अधिकारियों को इसे जल्द पूरा करने का निर्देश दिया. इसके अलावा, उन्होंने पटना-गया पुराने पथ के चौड़ीकरण कार्य का भी जायजा लिया. मुख्यमंत्री ने पुनपुन घाट तक एलिवेटेड सड़क के निर्माण कार्य को शीघ्र पूरा करने की बात कही.

इसके साथ ही, बख्तियारपुर-मोकामा फोरलेन ROB (रेल ओवर ब्रिज) का शुभारंभ भी किया. इन कदमों के जरिए मुख्यमंत्री ने राज्य में सड़कों के निर्माण और आधारभूत संरचना को मजबूत करने के लिए अपना संकल्प दोहराया

 

 

Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

7k Network

Top Headlines

अचानक लगी आग… 5 बीघा फसल जलकर हुई राख, परिवार का रो-रोकर हुआ बुरा हाल

चित्तौड़गढ़ः चित्तौड़गढ़ के गांव पोटला में हाईटेंशन विद्युत तार गिरने से किसान परिवार को बड़ा नुकसान हो गया. जहां विद्युत तार