Home » राष्ट्रीय » नागपुर हिंसा पर मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस का बयान, दंगाइयों की संपत्ति जब्त कर करेंगे वसूली

नागपुर हिंसा पर मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस का बयान, दंगाइयों की संपत्ति जब्त कर करेंगे वसूली

नागपुरः नागपुर हिंसा पर मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने बयान देते हुए कहा कि सोशल मीडिया से दंगा भड़का. जिनका नुकसान हुआ है, 3-4 दिन में उसकी भरपाई होगी. पुलिस ने 5 घंटे में दंगे पर काबू पा लिया. 104 आरोपियों की पहचान हुई है. 67 भड़काऊ पोस्ट डिलिट की गई है. दंगाइयों की पहचान की जा रही है. दंगाइयों की संपत्ति जब्त कर वसूली करेंगे.

नागपुर हिंसा को लेकर मुआवजे का ऐलान कर दिया गया है. वाहन नुकसान के लिए मुआवजे का ऐलान किया गया. वाहन के कम नुकसान पर 10 हजार मुआवजा वहीं वाहन के ज्यादा नुकसान पर 50 हजार मुआवजा दिया जाएगा. बीमा लेने वाले को मुआवजा नहीं मिलेगा. ऐसे में प्रशासन ने नुकसान का सर्वे शुरू किया है.

बता दें कि महाराष्ट्र के नागपुर में औरंगजेब कब्र को लेकर विवाद हो गया था. कई इलाकों में झड़प हो गई. महाल इलाके में 2 गुट आपस में भिड़े. जहां VHP,बजरंग दल के प्रदर्शन क बाद झड़प हो गई. उग्र भीड़ ने दो जेसीब फूंकी दी. हिंसक झड़प में कई पुलिसवाले भी घायल हुए. पथराव में 12 से 15 पुलिसकर्मी घायल हुए. नागपुर में हिंसा के बाद 10 थाना क्षेत्रों में कर्फ्यू लगा दिया गया था.

 

Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

7k Network

Top Headlines

अचानक लगी आग… 5 बीघा फसल जलकर हुई राख, परिवार का रो-रोकर हुआ बुरा हाल

चित्तौड़गढ़ः चित्तौड़गढ़ के गांव पोटला में हाईटेंशन विद्युत तार गिरने से किसान परिवार को बड़ा नुकसान हो गया. जहां विद्युत तार