Home » राजस्थान » IPL ओपनिंग सेरेमनी में शाहरुख खान ने लूटी महफिल, तो श्रेया घोषाल और दिशा पाटनी ने बांधा समा

IPL ओपनिंग सेरेमनी में शाहरुख खान ने लूटी महफिल, तो श्रेया घोषाल और दिशा पाटनी ने बांधा समा

कोलकाताः आईपीएल 2025 का आगाज हो गया है. शाहरुख खान ने कोलकाता के ईडन गार्डन में सेरेमनी का रंगारंग आगाज किया. जहां बॉलीवुड़ सिंगर श्रेया घोषाल ने अपनी लय ताल से समा बांधा. श्रेया ने मेरे ढोलना गाने से शुरुआत की. तो उसके बाद हुसन का जलवा बिखने दिशा पाटनी ने मैदान पर एंट्री मारी. दिशा पाटनी ने अपने डांस मूव्स से फैंस का दिल जीत लिया. और महफिल लूटी.

पॉपुलर पंजाबी सिंगर करण औजला के गाने पर फैंस झूमने के लिए मजबूर हो गए. मैदान पर पूरा महौल वेवी हो गया. करण के गानों पर ईडन गार्डन्स में दर्शक झूम उठे. समारोह के लिए ईडेन गार्डन स्टेडियम खचाखच भरा हुआ नजर आया. जहां तक नजर वहां तक फैंस का हुजूम दिखा.

लीग में आज केकेआर और आरसीबी के बीच पहला मैच खेला जाना है. जहां दोनों ही टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिलने वाली है. एक ओर डिफेंडिंग चैंपियंन KKR जीत के साथ सीजन का आगाज करना चाहेगी तो वहीं दूसरी ओर रॉयल चैलेंजर्स को इस सीजन को अपने नाम करने की उम्मीद होगी.

Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

infoverse academy

Top Headlines

अचानक लगी आग… 5 बीघा फसल जलकर हुई राख, परिवार का रो-रोकर हुआ बुरा हाल

चित्तौड़गढ़ः चित्तौड़गढ़ के गांव पोटला में हाईटेंशन विद्युत तार गिरने से किसान परिवार को बड़ा नुकसान हो गया. जहां विद्युत तार