Home » राजस्थान » अजमेर रोड यातायात को लेकर आ रही अच्छी खबर, 25 मार्च को शुरू होगा भांकरोटा फ्लाईओवर पर यातायात

अजमेर रोड यातायात को लेकर आ रही अच्छी खबर, 25 मार्च को शुरू होगा भांकरोटा फ्लाईओवर पर यातायात

जयपुर: अजमेर रोड यातायात को लेकर अच्छी खबर आ रही है. 25 मार्च को भांकरोटा फ्लाईओवर पर यातायात शुरू होगा. NHAI मिशन मोड पर, फ्लाईओवर कार्य लगभग पूर्ण हो चुका है. इस प्रोजेक्ट की कार्य पूर्ण करने की डैडलाइन 31 मार्च है, लेकिन NHAI की बेहतर मॉनिटरिंग के चलते समय से पहले कार्य पूर्ण हुआ.

जयपुर-किशनगढ़ के बीच 10 ब्लैक स्पॉट्स चिन्हित किए गए थे. सभी ब्लैक स्पॉट्स पर तैयार किए गए फ्लाई ओवर, 9 पर पहले से यातायात जारी है. अब भांकरोटा ब्लैक स्पॉट भी दूर करने के लिए फ्लाईओवर का काम पूर्ण है.

जयपुर-किशनगढ़ एक्सप्रेस-वे पर रोजाना 1 लाख से अधिक वाहनों का आवागमन हो रहा है. भांकरोटा फ्लाईओवर शुरू होते ही अजमेर रोड पर जाम से निजात मिलेगी.

जयपुर से खबर:
-अजमेर रोड यातायात को लेकर आ रही अच्छी खबर
-25 मार्च को शुरू होगा भांकरोटा फ्लाईओवर पर यातायात
-NHAI मिशन मोड पर, फ्लाईओवर कार्य लगभग पूर्ण
-31 मार्च है इस प्रोजेक्ट की कार्य पूर्ण करने की डैडलाइन
-लेकिन NHAI की बेहतर मॉनिटरिंग के चलते समय से पहले हुआ कार्य पूर्ण
-जयपुर-किशनगढ़ के बीच 10 ब्लैक स्पॉट्स किए गए थे चिन्हित
-सभी ब्लैक स्पॉट्स पर तैयार किए गए फ्लाई ओवर, 9 पर पहले से यातायात जारी
-अब भांकरोटा ब्लैक स्पॉट भी दूर करने के लिए फ्लाईओवर का काम पूर्ण
-जयपुर-किशनगढ़ एक्सप्रेस-वे पर रोजाना 1 लाख से अधिक वाहनों का आवागमन
-भांकरोटा फ्लाईओवर शुरू होते ही अजमेर रोड पर जाम से मिलेगी निजात

 

 

 

Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

Top Headlines

अचानक लगी आग… 5 बीघा फसल जलकर हुई राख, परिवार का रो-रोकर हुआ बुरा हाल

चित्तौड़गढ़ः चित्तौड़गढ़ के गांव पोटला में हाईटेंशन विद्युत तार गिरने से किसान परिवार को बड़ा नुकसान हो गया. जहां विद्युत तार