Jaipur सांसद मंजू शर्मा एवं जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने शनिवार को जयपुर के परकोटा क्षेत्र में जयपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड द्वारा जारी विकास कार्यों एवं परियोजनाओं का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने चौगान स्टेडियम, पंडित दीनदयाल उपाध्याय अस्पताल एवं राजकीय कन्या महाविद्यालय, किशनपोल में जारी विकास कार्यों का जायजा लिया।
इस दौरान जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने अधिकारियों को विरासत को सहेजते हुए विकास कार्य करवाने, निर्माण कार्य की गुणवत्ता में किसी भी प्रकार का समझौता नहीं करने, चौगान स्टेडियम में जारी निमार्ण कार्य 20 अप्रैल तक पूर्ण करने के लिए निर्देशित किया।
उन्होंने क्रिड़ा परिषद के अधिकारियों को आमजन एवं खिलाड़ियों की सुविधाओं के लिए फुटबॉल मैदान के आसपास सिंथेटिक जॉगिंग ट्रेक निमार्ण करने, बास्केटबॉल कोर्ट के बेहतर रखरखाव एवं एसएमएस स्टेडियम की तर्ज पर पीपीपी मोड के माध्यम से संचालन करने के साथ-साथ स्वीमिंग पूल में राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता आयोजित करवाने के निर्देश दिये। वहीं, जिला कलक्टर ने नगर निगम के अधिकारियों को स्टेडियम के बाहर बेहतर साफ-सफाई व्यवस्था एवं वॉल पेंटिंग सौंदर्यीकरण के कार्य करने, लेंडस्केप गार्डन विकसित करने के निर्देश दिये।
इसके पश्चात सांसद श्रीमती मंजू शर्मा एवं जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय अस्पताल एवं राजकीय कन्या महाविद्यालय, किशनपोल का भी निरीक्षण किया। इस दौरान जिला कलक्टर ने गणगौर अस्पताल के पास निर्माणाधीन नवीन अस्पताल परिसर के स्वागत परिसर में पंडित श्री दीनदयाल उपाध्याय एवं श्री भंवरलाल शर्मा जी की प्रतिमा को गरिमामय रूप से स्थापित करवाने, आपातकालीन ब्लॉक में प्रवेश एवं निकास के लिए पर्याप्त स्थान सुनिश्चित करने, पोर्च एवं मुख्य द्वारा को जयपुर की सांस्कृतिक विरासत की थीम पर तैयार करने एवं सौंदर्यीकरण करने के निर्देश दिये।
जिला कलक्टर ने किशनपोल राजकीय कन्या महाविद्यालय में जारी निमार्ण कार्य आगामी 20 अप्रैल तक गुणवत्तापूर्ण तरीके से पूर्ण करने, महाविद्यालय परिसर के आस-पास के क्षेत्र में सफाई व्यवस्था माकूल रखने एवं सौंदर्यीकरण करवाने के साथ-साथ दरबार स्कूल के पास हेरिटेज परकोटा दीवार के जीर्णोद्धार का कार्य करवाने के निर्देश दिये।
निरीक्षण के दौरान नगर निगम जयपुर हैरिटेज के आयुक्त एवं जयपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री अरुण कुमार हसीजा, अतिरिक्त आयुक्त श्री सुरेन्द्र कुमार, अतिरिक्त जिला कलक्टर श्री मुकेश कुमार मूंड सहित जयपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड, नगर निगम हैरिटेज, क्रिड़ा परिषद सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।
