Home » राजस्थान » बारां जिले में थाना मांगरोप पुलिस की कार्रवाई, रॉयल्‍टी ऑफिस मे घुसकर तोड-फोड व मारपीट करने के 06 आरोपी गिरफ्तार

बारां जिले में थाना मांगरोप पुलिस की कार्रवाई, रॉयल्‍टी ऑफिस मे घुसकर तोड-फोड व मारपीट करने के 06 आरोपी गिरफ्तार

जयपुर। बारां जिले की थाना मांगरोप पुलिस ने दो महीने पहले रॉयल्‍टी ऑफिस मे घुसकर तोड-फोड व मारपीट करने के मामले में 06 आरोपियों जुगराज केवट पुत्र रामलाल (27), श्याम बिहारी केवट पुत्र गोबरी लाल (34), बलराम केवट पुत्र मोडूल (32), हरिशंकर मीणा पुत्र मोहनलाल (29) व सोनू माली पुत्र बंशीलाल (21) निवासी मुण्डिया थाना मांगरोल एवं लोकेश माली पुत्र सत्यनारायण (29) निवासी रिछाहेडी थाना सुल्तानपुर जिला कोटा को गिरफ्तार किया है।

एसपी राज कुमार चौधरी ने बताया कि 21 जनवर को महावीर बैरवा (29) ने थाना मांगरोल में एक रिपोर्ट दी थी कि वह बजरी ठेकेदार प्रमोद मीणा के पास मुनीम का काम करता हूं। कल शाम करीब 5-6 बजे के बीच ऑफिस के शीशे टूटने की आवाज सुन खिडकी से देखा तो बहुत सारे लोग थे। उनमे से कुछ लोग ऊपर आ गये और अंदर जो भी लडके थे उनसे मारपीट कर गाली गलौच करने लगे।

डर के मारे वह अंदर ऑफिस मे घुस गया तो बदमाशों ने गेट के लात मार व धक्का देकर कुंदी तोड दी। इतनी देर में पुलिस की गाडी को आता देख तोड फोड करके भाग गये। मामले में मुनीम महावीर बैरवा ने मोडूलाल केवट, जुगराज केवट, श्याम केवट, बलराम, नेनकी लाल, शंकर मीणा, सोनू सुमन, लोकेश सुमन, मशीन ऑपरेटर को नामजद कर अन्य 25-30 आदमी के विरुद्ध रिपोर्ट दी। जिस पर थाना मांगरोल में प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान शुरु किया गया।

घटना की गंभीरता को लेकर एसपी चौधरी द्वारा वृताधिकारी अन्ता श्योजी लाल के सुपरविजन एवं एसएचओ महेन्द्र कुमार मीणा के नेतृत्व में गठित की गई टीम द्वारा आसूचना व तकनीकी मदद से वांछित आरोपी जुगराज, श्याम केवट, बलराम केवट, हरिशंकर मीणा, लोकेश माली एवं सोनू माली को बाद अनुसंधान गिरफ्तार किया गया है।

Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

7k Network

Top Headlines

भाजपा का वर्तमान स्वरूप कार्यकर्ताओं के त्याग,तपस्या और बलिदान का परिणाम:राजेंद्र गहलोत

जयपुर(सुनील शर्मा) भाजपा जयपुर शहर की ओर से भारतीय जनता पार्टी का स्थापना दिवस 6 से 13 अप्रैल तक मनाया