Poola Jada
Home » राजस्थान » फार्महाउस में ऑनलाइन बैटिंग वेबसाइट पर सट्टेबाजी कर रहे 3 आरोपी गिरफ्तार

फार्महाउस में ऑनलाइन बैटिंग वेबसाइट पर सट्टेबाजी कर रहे 3 आरोपी गिरफ्तार

जयपुर। झुंझुनू एजीटीएफ एवं थाना पिलानी पुलिस ने बड़ी कार्रवाई कर सीएलआर चौक लूहारू रोड स्थित एक फार्म हाउस पर छापा मार ऑनलाइन गेम्स बेटिंग वेबसाइट पर सट्टेबाजी करा रहे तीन आरोपियों हेमन्त सिंह पुत्र किशोर सिंह (24), उसके भाई रोहित सिंह (21) निवासी मोरवा थाना पिलानी व सिकन्द्र सिंह पुत्र क्षेत्रपाल सिंह (18) निवासी रामपुरा थाना हमीरवास जिला चूरू को गिरफ्तार कर मौके से 2 लेपटाप, 20 मोबाईल, 16 एटीएम कार्ड, 07 चैक बुक, 4 बैक पास बुक, एक पासपोर्ट, 12 सीम रैपर, एक वाईफाई, लाखों का हिसाब किताब लिखा एक रजिस्ट्रर तथा नगद 1 लाख 18 हजार 300 रुपये जब्त किए है।
फार्म हाउस पर चल रहा था सट्टेबाजी का कारोबार
उपमहानिरीक्षक पुलिस शरद चौधरी ने बताया कि शनिवार को एजीटीएफ को सूचना मिली थी कि सीएलआर चौक लुहारू रोड के पास उम्मेश शर्मा के फार्महाउस में दो-तीन लड़के रह रहे है, जिनकी गतिविधियां संदिग्ध हैं। इस पर एजीटीएफ और थाना पिलानी पुलिस की टीम द्वारा फार्म हाउस पर छापा मारा गया। फार्म हाउस में तीन युवक हेमंत सिंह, रोहित सिंह व सिकन्द्र सिंह मिले। मौके पर टीम को साइबर ठगी से संबंधित एक पूरा सेटअप मिला।
जयपुर निवासी है मास्टरमाइंड
जिसके सम्बन्ध में पूछताछ की गई तो सामने आया कि पकड़े गए आरोपी फार्महाउस में गेमिंग वेबसाइट पर सट्टे का ऑनलाइन कारोबार कर रहे थे। ये ऑनलाईन साईट बेटसिंह11.कॉम पेनल साईट पर विभिन्न गेम्स खेलते और खिलवाते है। इनके अनुसार इस पेनल की मास्टर आईडी हरि सिंह व थौर के पास है, जो जयपुर के रहने वाले है।
बैंक खाता किराए पर और सिम भी फर्जी
गिरफ्तार आरोपियों ने यह भी बताया कि उनके पास मिले मोबाइल में जो सिम लगी है, वो अन्जान लोगो के नाम से है। आरोपी लोगों के बैंक खाते किराए पर लेकर फर्जी सिम के द्वारा बैंक खातों मे काफी संख्या मे ऑनलाईन गेम्स फ्रोड के रूपये ट्रासंफर कर धोखाधडी करते है। तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर पुलिस विस्तृत पूछताछ कर रही है।

इस कार्रवाई में थाना पिलानी से एसएचओ रणजीत सिंह सेवदा, एएसआई कमल सिंह, कांस्टेबल राजेश कुमार, धर्मवीर, संजय व राजेश कुमार एवं एजीटीएफ से हेड कांस्टेबल शशीकान्‍त, कांस्टेबल पकंज शर्मा, सन्‍दीप गांधी, अमित व हरीश शामिल थे गट्टा की कुलसी में विशेष भूमिका कांस्टेबल पंकज शर्मा की रही।

Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

Poola Jada

Top Headlines

भाजपा का वर्तमान स्वरूप कार्यकर्ताओं के त्याग,तपस्या और बलिदान का परिणाम:राजेंद्र गहलोत

जयपुर(सुनील शर्मा) भाजपा जयपुर शहर की ओर से भारतीय जनता पार्टी का स्थापना दिवस 6 से 13 अप्रैल तक मनाया