Poola Jada
Home » राजस्थान » मोबाइल लूट करने वाला नाबालिग आया पुलिस के हाथ:दो बार जा चुका बाल सुधार गृह; 6 मोबाइल, एक बाइक रिकवर

मोबाइल लूट करने वाला नाबालिग आया पुलिस के हाथ:दो बार जा चुका बाल सुधार गृह; 6 मोबाइल, एक बाइक रिकवर

जयपुर की श्याम नगर थाना पुलिस ने मोबाइल लूट करने वाले एक नाबालिग को पकड़ा है। पुलिस ने नाबालिग से लूटे गए 6 मोबाइल फोन और एक बाइक रिकवर की है। नाबालिग को मोबाइल लूट की वारदात में पहले भी चित्रकूट और श्याम नगर थाना पुलिस पकड़ चुकी है। दो बार बाल सुधार गृह जाने के बाद नाबालिग लगातार मोबाइल लूट की वारदात कर रहा था।

श्याम नगर सीआई दलवीर सिंह ने इलाके में हो रही आपराधिक गतिविधियों पर नजर रखने के लिए थाने की स्पेशल टीम को निर्देश दिए। इसी क्रम में थाने के कॉन्स्टेबल अजयपाल और पवन कुमार को जानकारी मिली कि एक नाबालिग जो पहले भी मोबाइल लूट की वारदात कर चुका है, वह फिर से वारदात कर रहा है।

पुलिस टीम ने उस पर नजर रखना शुरू किया। पुलिस टीम का शक जब पुख्ता हुआ कि नाबालिग मोबाइल लूट की वारदात करता है तो उसे निरुद्ध कर दिया गया। उसके पास से लूटे गए 6 मोबाइल फोन और एक बाइक रिकवर हुई। इसी बाइक से वह मोबाइल लूट की वारदात को अंजाम देता था।

नाबालिग को निरुद्ध करने के बाद उसे बाल सुधार गृह भेज दिया गया है। पूछताछ में उसने बताया कि उसने मोबाइल लूट की वारदातें श्याम नगर, मुहाना, मानसरोवर और करणी विहार इलाकों में की।

मोबाइल और चेन स्नैचिंग की नाबालिगों की गैंग

जयपुर पुलिस ने हाल ही कई नाबालिगों को डिटेन कर पूछताछ की तो सामने आया कि शहर में नाबालिगों ने मोबाइल और चेन तोड़ने की गैंग बना रखी हैं। खुद से बड़ी उम्र के लोगों को ये गैंग में शामिल कर वारदात कराते हैं। पहले हुई बाइक, मोबाइल लूट, चेन स्नैचिंग के संबंध में हुई कार्रवाई में यह तथ्य सामने आया।

Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

Top Headlines

अचानक लगी आग… 5 बीघा फसल जलकर हुई राख, परिवार का रो-रोकर हुआ बुरा हाल

चित्तौड़गढ़ः चित्तौड़गढ़ के गांव पोटला में हाईटेंशन विद्युत तार गिरने से किसान परिवार को बड़ा नुकसान हो गया. जहां विद्युत तार