Poola Jada
Home » राजस्थान » जयपुर की शिवांगी ने 50KM की रेस में गोल्ड जीता:रास्ते में बैलों का झुंड मिला, रात में सिर पर टॉर्च लगाकर दौड़ीं

जयपुर की शिवांगी ने 50KM की रेस में गोल्ड जीता:रास्ते में बैलों का झुंड मिला, रात में सिर पर टॉर्च लगाकर दौड़ीं

जयपुर की शिवांगी ने 50 किलोमीटर की मैराथन की महिला श्रेणी में गोल्ड मेडल हासिल किया है। उन्होंने 5 घंटे 14 मिनट में ये रेस पूरी की। इस दौरान उनके रास्ते मेंं बैलों का झुंड भी आ गया, लेकिन शिवांगी नहीं रुकी। गुजरात में यह मैराथन हेल रेस-व्हाइट सैंड इवेंट ने आयोजित की थी।

शिवांगी ने बताया- मैंने पांच घंटे में धोलाविरा से भुज की दूरी तय की। जो 22 मार्च को शुरू होकर 23 मार्च को खत्म हुई। पूरे इवेंट में मैं दूसरे स्थान पर रही। महिला श्रेणी पर प्रथम स्थान हासिल किया। गोल्ड मेडल मिलना बड़ा एचिवमेंट रहा। अगली बार बेहतर करने का प्रयास करूंगी।

सिर पर टॉर्च लगाकर दौड़े

उन्होंने बताया- पचास किलोमीटर की दूरी तय करते हुए सफेद रेत का सामना करना पड़ा। इसके साथ ही नो मून डे पड़ गया, जिसके कारण रात को रोशनी बिल्कुल नहीं थी। अंधेरा होने पर बॉडी के साथ टॉर्च लेकर दौड़ रही थी। नेचर के कई दिक्कतें सामने आती हैं जैसे- बैल और कुत्ते। हालांकि यह किसी तरीके से प्लांड नहीं थी।

खाने तक में आती है समस्या

यही नहीं वह बताती हैं कि मैराथन के दौरान खाने की समस्या तक सामने आती है। हमें क्या खाना है, इसका ध्यान तक रखना पड़ता है। अगर कुछ खा लिया तो डिहाइड्रेशन भी हो सकता है। इसके कारण मैराथन दौड़ने में समस्या आती है। यही नहीं मैराथन के दौरान प्लेन इलाके को नहीं चुना गया, इस दौरान ऐसे इलाके का चुनाव किया गया। यहां अप एंड डाउन बहुत था। इसके कारण थकान कुछ ज्यादा हो रही थी।

शिवांगी पहले भी बना चुकी हैं रिकार्ड

शिवांगी शारदा मैराथन के साथ ही स्विमिंग, साइकलिंग और रनिंग का भी शौक रखती है। वह पहले ऑयरनमैन फिनिशर के तौर पर 3.8 किलोमीटर की दूरी की तैराकी, 180 किलोमीटर साइकलिंग और 42.2 किलोमीटर की रनिंग का रिकार्ड बना चुकी है। साल 2021 में हेल रेस के इवेंट में जैसलमेर में भी वह रेस में पार्टिसिपेट कर चुकी है, वह थर्ड आईं थी।

Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

Top Headlines

अचानक लगी आग… 5 बीघा फसल जलकर हुई राख, परिवार का रो-रोकर हुआ बुरा हाल

चित्तौड़गढ़ः चित्तौड़गढ़ के गांव पोटला में हाईटेंशन विद्युत तार गिरने से किसान परिवार को बड़ा नुकसान हो गया. जहां विद्युत तार