कोटपूतली में सरकारी कार्यालयों पर बिजली बिल की बकाया राशि 10 करोड़ 40 लाख रुपए पहुंच गई है। बिजली विभाग ने बकायेदार कार्यालयों के कनेक्शन काटने की कार्रवाई शुरू कर दी है।
एईएन कोटपूतली लखन सिंह ने बताया कि सबसे ज्यादा बकाया नगर परिषद कोटपूतली का है। इसके अलावा पब्लिक स्ट्रीट लाइट, पीएचईडी, ग्राम पंचायतें, पुलिस थाना और जल जीवन मिशन योजना के तहत आने वाले कार्यालय भी बकायेदार हैं।
विभाग पहले ही सभी कार्यालयों को नोटिस जारी कर चुका है। नोटिस की समय सीमा समाप्त होने के बाद तीन दिन का अतिरिक्त समय दिया गया था। अब विभाग बकायेदार कार्यालयों के मीटर और सर्विस लाइन हटा रहा है।
बिजली विभाग घरेलू और दुकानों के बकाया बिल वसूली के लिए भी सख्त कार्रवाई कर रहा है। कृषि कनेक्शन वाले बकायेदार उपभोक्ताओं के ट्रांसफॉर्मर भी उतारे जा रहे हैं। विभाग की ये कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।
