Poola Jada
Home » राजस्थान » जयपुर में हनी सिंह के शो में बच्चों की नो-एंट्री:सबसे महंगा टिकट 2 लाख का; जानें- क्या होगा कॉन्सर्ट में खास

जयपुर में हनी सिंह के शो में बच्चों की नो-एंट्री:सबसे महंगा टिकट 2 लाख का; जानें- क्या होगा कॉन्सर्ट में खास

रैपर और सिंगर हनी सिंह का 29 मार्च को जयपुर में कॉन्सर्ट है। वे पूरे देश में अपना ‘मिलियनेयर इंडिया टूर’ कर रहे हैं। मुंबई, लखनऊ, बेंगलुरु में हाउसफुल शोज करने के बाद अब हनी सिंह जयपुर में शो करेंगे।

उनका कॉन्सर्ट जयपुर एग्जीबिशन एंड कन्वेंशन सेंटर (जेईसीसी) में होगा। शो के टिकट 2499 से लेकर 2 लाख रुपए तक हैं। सबसे कम रेट वाले टिकट 1500 रुपए के थे, जो बिक चुके हैं। कॉन्सर्ट में 16 साल से कम उम्र के बच्चों को एंट्री नहीं मिलेगी।

हनी सिंह के कॉन्सर्ट के अधिकांश टिकट बुक हो चुके हैं। कॉन्सर्ट में फैंस को ‘ब्राउन रंग’ से लेकर ‘डोप सोप’, ‘लुंगी डांस’ और ‘लव डोज’ जैसे गाने लाइव सुनने का मौका मिलेगा। JECC में इससे पहले आईफा अवॉड्‌र्स, दिलजीत दोसांज और करण औजला का कॉन्सर्ट हो चुका है।

हनी सिंह का ‘मिलियनेयर इंडिया टूर’ इंटरनेशनल लेवल का कॉन्सर्ट है। इसमें बड़े स्टेज के साथ शानदार विजुअल्स, खास तरह का म्यूजिक बैंड, बेहतरीन साउंड और लाइटिंग एक्सपीरियंस देखने को मिलेगा। इसका मुख्य शो शाम 7:30 बजे से शुरू होगा, उससे पहले एक प्री-परफॉर्मेंस भी होगी।

कुछ मिनट में खत्म हो गए 1500 रुपए वाले टिकट हनी सिंह के कॉन्सर्ट के लिए पहले फेज में 1500 रुपए के टिकट की शुरुआत की गई थी। 1500 रुपए वाले टिकट कुछ मिनटों में ही खत्म हो गए थे। दूसरे फेज में 2000 से टिकट की कीमत शुरू की गई। दूसरे फेज के टिकट कुछ दिन रखे गए। अब तीसरे फेज के कुछ टिकट बचे हैं। वहीं, VIP लाउंज के टिकट खत्म हो चुके हैं।

एज 16 साल से कम तो नहीं मिलेगी एंट्री हनी सिंह के शो के लिए एंट्री के नियम भी सख्त किए गए हैं। जेईसीसी में कॉन्सर्ट के लिए एंट्री शाम 6 बजे से शुरू हो जाएगी। अपने साथ एक फोटो आईडी लाना जरूरी है। वेन्यू में 16 साल से कम की उम्र वालों को अंदर जाने नहीं दिया जाएगा। ऐसे में सभी की अच्छे से सिक्योरिटी चेकिंग होगी, ताकि कोई स्टेडियम के अंदर गलत चीजें लेकर न जा पाए। इसे पहले जयपुर में हुए दिलजीत और करण औजला के कॉन्सर्ट में बच्चों के आने पर कोई रोक नहीं थी

प्राइवेट जेट से सफर करते हैं हनी सिंह हनी सिंह अपनी प्राइवेट सिक्योरिटी के साथ ही चलते हैं। उनकी टीम में 30 लोग शामिल हैं। वे प्राइवेट जेट से सफर कर रहे हैं।

Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

Top Headlines

अचानक लगी आग… 5 बीघा फसल जलकर हुई राख, परिवार का रो-रोकर हुआ बुरा हाल

चित्तौड़गढ़ः चित्तौड़गढ़ के गांव पोटला में हाईटेंशन विद्युत तार गिरने से किसान परिवार को बड़ा नुकसान हो गया. जहां विद्युत तार