Home » राजस्थान » खाटू श्याम बाबा के भजनों का आयोजन:सुमेल रोड पर भव्य दरबार सजा, ड्रोन से पुष्प वर्षा और भजनों की रात

खाटू श्याम बाबा के भजनों का आयोजन:सुमेल रोड पर भव्य दरबार सजा, ड्रोन से पुष्प वर्षा और भजनों की रात

श्याम सरकार सेवा समिति, विजयपुरा ने एक भव्य भजन संध्या का आयोजन किया। सुमेल रोड स्थित डोडा मार्केट, पार्वती नगर में खाटू श्याम बाबा का दिव्य दरबार सजाया गया।

कार्यक्रम में बाबा की दिव्य ज्योति प्रज्ज्वलित की गई। खाटू श्याम के दरबार में छप्पन भोग लगाया गया। समारोह की विशेषता रही ड्रोन से पुष्प वर्षा और इत्र वर्षा। आरती के बाद श्रद्धालुओं में महाप्रसाद का वितरण किया गया।

भजन संध्या में सनी चक्रधारी, अभिषेक नामा, दिनेश संगम, संदीप मित्र मंडल, गुड्डू गंगापुरी और मुस्कान गंगापुरी जैसे प्रसिद्ध भजन गायकों ने अपनी प्रस्तुतियां दीं। श्रद्धालु देर रात तक भजनों पर झूमते रहे।

कार्यक्रम में रुक्मणि नगर, शुभम विहार, देवकी नगर, ग्रेटर कैलाश, कृष्णा विहार और पार्वती नगर से बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए।

जगदीश त्रिपाठी, राजेश, राधे सिकरोली, निखिल, हनुमान शर्मा, प्रेम सिंह गुर्जर, प्रधान खटाना , जगदीश चौधरी, नीरज भदोरिया, सुनील शर्मा, कमल शर्मा, प्रमोद चौधरी, हीरा सिंह, ओम प्रकाश जांगिड़, नरोत्तम शर्मा , हनुमान शर्मा ,धर्मेंद्र चौधरी,नेमीचंद , संतोष शर्मा , सविता भदोरिया, करण सोनी, नवीन कश्यप , धीरज शर्मा शंकर यादव PTI , पंडित वैदिक राम, मुकेश, सत्य प्रकाश चौधरी,समेत कई गणमान्य व्यक्तियों ने भी कार्यक्रम में शिरकत की।

समिति के सदस्यों ने सभी अतिथियों का विधिवत स्वागत किया।

Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

infoverse academy

Top Headlines

अचानक लगी आग… 5 बीघा फसल जलकर हुई राख, परिवार का रो-रोकर हुआ बुरा हाल

चित्तौड़गढ़ः चित्तौड़गढ़ के गांव पोटला में हाईटेंशन विद्युत तार गिरने से किसान परिवार को बड़ा नुकसान हो गया. जहां विद्युत तार