Poola Jada
Home » राजस्थान » 24 साल के युवक को सीने में हुआ दर्द, मौत:भाई बोला- अचानक फर्श पर गिर गया; डॉक्टर ने जताई हार्ट अटैक की आशंका

24 साल के युवक को सीने में हुआ दर्द, मौत:भाई बोला- अचानक फर्श पर गिर गया; डॉक्टर ने जताई हार्ट अटैक की आशंका

पाली में 24 साल के युवक को अचानक सीने में दर्द हुआ और वह फर्श पर गिर गया। परिजन उसे हॉस्पिटल लेकर पहुंचे, लेकिन जांच के बाद डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। डॉक्टर ने हार्ट अटैक से मौत की आशंका जताई है। परिजनों ने शव का पोस्टमॉर्टम करवाने से इनकार कर दिया।

कोतवाली थाने के एसआई शैतान सिंह बताया- आमीन खान पुत्र मेहबूब खान निवासी मोमिनों का बास, नवलखा रोड (पाली) ने रविवार को मर्ग रिपोर्ट दी है। आमीन ने बताया- मेरे भाई शाहरुख (24) को शनिवार रात करीब 10 बजे अचानक सीने में दर्द हुआ। वह सीना पकड़ कर फर्श पर गिर गया।

शाहरुख के के नीचे गिरने पर हमने तुरंत उसे संभाला और इलाज के लिए बांगड़ हॉस्पिटल के ट्रॉमा वार्ड लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टर ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। डॉक्टर ने हार्ट अटैक से मौत की आशंका जताई है।

एसआई ने बताया- परिजनों ने लिखित में दिया कि वे शव का पोस्टमॉर्टम नहीं करवाना चाहते हैं। इसके बाद रविवार को हॉस्पिटल से बिना पोस्टमॉर्टम कराए शव घर ले गए।

बांगड़ हॉस्पिटल की मॉर्च्युरी के बाहर बैठे परिजन। उन्होंने पोस्टमॉर्टम करवाने से इनकार कर दिया।
बांगड़ हॉस्पिटल की मॉर्च्युरी के बाहर बैठे परिजन। उन्होंने पोस्टमॉर्टम करवाने से इनकार कर दिया।

डॉक्टर बोले- हार्ट अटैक से मौत की आशंका बांगड़ हॉस्पिटल के डॉ. विकास गहलोत ने बताया- युवक को शनिवार रात को हॉस्पिटल लाया गया था, लेकिन उसकी मौत हो चुकी थी। शरीर में कोई हरकत नहीं थी। बॉडी को चेक किया था। शरीर पर किसी भी तरह की चोट का निशान नहीं था।

पोस्टमॉर्टम के लिए बॉडी मॉर्च्युरी में रखवाई थी, लेकिन परिजनों ने पोस्टमॉर्टम नहीं करवाया। रविवार सुबह कागजी कार्रवाई पूरी कर शव ले गए। पोस्टमॉर्टम होता तो मौत का सही कारण सामने आता।

Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

infoverse academy

Top Headlines

अचानक लगी आग… 5 बीघा फसल जलकर हुई राख, परिवार का रो-रोकर हुआ बुरा हाल

चित्तौड़गढ़ः चित्तौड़गढ़ के गांव पोटला में हाईटेंशन विद्युत तार गिरने से किसान परिवार को बड़ा नुकसान हो गया. जहां विद्युत तार