Poola Jada
Home » राजस्थान » वन रक्षक भर्ती परीक्षा-2020 का मामला:SOG ने पेपर लीक मामले में 2 महिला वनरक्षकों को पकड़ा

वन रक्षक भर्ती परीक्षा-2020 का मामला:SOG ने पेपर लीक मामले में 2 महिला वनरक्षकों को पकड़ा

एसओजी ने रविवार को वन रक्षक भर्ती परीक्षा-2020 पेपर लीक मामले में दो महिला वनरक्षकों को गिरफ्तार किया है। एसओजी के अनुसार वन रक्षक सीमा कुमारी निवासी सिवाना-बालोतरा हाल वनरक्षक रेंज बालोतरा व टिमो कुमारी निवासी बीजड़ा-बाड़मेर हाल वनरक्षक रेंज चौहटन को बाड़मेर से गिरफ्तार किया है।

मामले में 22 मार्च को पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष महाविद्यालय बाड़मेर व पूर्व कांग्रेस पार्षद नरेश देव उर्फ एनडी सारण निवासी महावीर नगर-बाड़मेर को गिरफ्तार किया तब उनके बारे में खुलासा हुआ। सारण को कोर्ट में पेश कर आगामी 1 अप्रैल तक रिमांड पर लिया है। जांच में सामने आया कि वनरक्षक सीमा कुमारी व टिमो कुमारी को 13 नवंबर 2022 को वन रक्षक परीक्षा का पेपर उदयपुर में दलाल के मार्फत परीक्षा से पूर्व पढ़वाया गया था। इसकी एवज में दोनों के परिजनों ने पेपर लीक गैंग को 6-6 लाख दिए थे।

वन रक्षक भर्ती परीक्षा-2020

उनके बारे में खुलासा हुआ। सारण को कोर्ट में पेश कर आगामी 1 अप्रैल तक रिमांड पर लिया है। जांच में सामने आया कि वनरक्षक सीमा कुमारी व टिमो कुमारी को 13 नवंबर 2022 को वन रक्षक परीक्षा का पेपर उदयपुर में दलाल के मार्फत परीक्षा से पूर्व पढ़वाया गया था। इसकी एवज में दोनों के परिजनों ने पेपर लीक गैंग को 6-6 लाख दिए थे।

Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

infoverse academy

Top Headlines

अचानक लगी आग… 5 बीघा फसल जलकर हुई राख, परिवार का रो-रोकर हुआ बुरा हाल

चित्तौड़गढ़ः चित्तौड़गढ़ के गांव पोटला में हाईटेंशन विद्युत तार गिरने से किसान परिवार को बड़ा नुकसान हो गया. जहां विद्युत तार