डीएसटी साउथ व महेश नगर थाना पुलिस ने कार्रवाई कर तस्कर से 5 किलो 400 ग्राम गांजा बरामद कर बाइक जब्त की है। गांजा महेश नगर इलाके में सप्लाई करना था। गांजे की अंतरराष्ट्रीय कीमत करीब 30 लाख रुपए है।
नारकोटिक्स विभाग की टीम ने दो दिन में जयपुर लाए जा रहे 381 किलो अवैध गांजा व डोडा पकड़ कर चार तस्करों को गिरफ्तार किया है। प्रदेशभर में अवैध मादक पदार्थों की चोरी-छुपे तस्करी की धरपकड़ के लिए नारकोटिक्स ने विशेष अभियान चलाया जा रहा है।
उप नारकोटिक्स आयुक्त नरेश बुंदेल ने बताया कि पश्चिम बंगाल से जयपुर लाए जा रहे 327.880 किलो अवैध गांजे को पकड़ा है। नारकोटिक्स में अधीक्षक डीके सोती की टीम ने लुधावई टोल प्लाजा के पास भरतपुर-जयपुर हाईवे पर संदिग्ध ट्रक को रुकवाकर तलाशी लो तो पकड़ा गया। इसके बाद ट्रक चालक व परिचालक को गिरफ्तार कर लिया।
जब्त मादक पदार्थ की बाजार में कीमत लगभग 20 लाख रुपए है। इसी प्रकार शनिवार को एक कार को बस्सी के पास टोल पर रोक कर कार की तलाशी ली गई, जिसमें 3 बैग में 54.250 किलो अवैध डोडा चूरा बरामद हुआ। केन्द्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो (सीबीएन) ने राज्य में नशीले पदार्थों की अवैध तस्करी और व्यापार की वॉट्सएप नंबर 8764748232 पर सूचना दी जा सकती है। सूचना देने वाले का नाम गुप्त रखा जाता है।
