Poola Jada
Home » राजस्थान » पुलिस की कार्रवाई:कार रेंट पर लेकर तस्करों को बेचते थे, मालिक ने 820 किलोमीटर पीछा कर पकड़ा

पुलिस की कार्रवाई:कार रेंट पर लेकर तस्करों को बेचते थे, मालिक ने 820 किलोमीटर पीछा कर पकड़ा

सदर थाना पुलिस ने रेंटेड कार को तस्करों को बचने के मामले का खुलासा करते हुए 2 जनों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से 1 कार को बरामद भी किया है। थानाधिकारी बलबीर सिंह कस्वां ने बताया कि मामले में श्रवण कुमार निवासी नागौर और हरेंद्र निवासी जगतपुरा को गिरफ्तार किया है। आमेर निवासी कुलदीप सिंह ने मामला दर्ज कराया था, जिसमें बताया कि वह रेलवे स्टेशन रोड पर कार रेंट पर देने का काम करते हैं।

16 मार्च को उन्होंने अपनी स्कॉर्पियो झुंझुनूं हाल जगतपुरा निवासी हरेंद्र सिंह राठौड़ को किराए पर दी थी। हरेंद्र ने गाड़ी झुंझुनूं जाने के लिए बुक की थी और जिसकी एवज में 6000 रुपए किराया व 5000 रुपए सिक्योरिटी के फोन-पे के माध्यम से जमा कराए थे। हरेंद्र और उसके साथी कार किराए पर लेकर तस्करों को बेचने का काम करते हैं। किराए की गाड़ियों को बेचने के लिए उनकी दो टीम काम करती है। 1 टीम का काम किराए की गाड़ी को तस्करों को 5 लाख रुपए तक में बेचना होता है, जिन्हें यह बताया जाता है कि गाड़ी के कोई दस्तावेज नहीं है। बावजूद तस्कर कार को खरीद लेता है।

दूसरी टीम तस्कर के पास पहुंचती है और खरीदी गई गाड़ी के बारे में जानकारी मांगती है। जब तस्कर गाड़ी के बारे में जानकारी देने से मना करता है, तो उसे बताया जाता है कि वह कार रेंट पर देने का काम करते हैं। उन्होंने यह कार किसी को किराए पर दी थी। काफी समय से गायब है। इसके बाद दूसरी टीम तस्कर से कार लेकर आ जाती है, लेकिन जब इस स्कॉर्पियो को बेचने गए तो मामला बिगड़ गया।

इस दौरान तस्कर गाड़ी को लेकर फरार हो गए। इस पर हरेंद्र ने कार रेंट पर देने वाले कुलदीप सिंह को कहा कि उसका दोस्त गाड़ी लेकर कहीं चला गया है। वापस नहीं आ या ऐेसे में उसकी कार लोकेशन को वह शेयर कर दे। इसके बाद कुलदीप गाड़ी की असल लोकेशन बता दी, जिसमें कार की अंतिम लोकेशन नागौर के बुटाटी धाम की मिली, उसके बाद हरेंद्र भी पीड़ित का फोन उठाना बंद कर दिया। इसके बाद कार ​मालिक ने लोकेशन के आधार पर 820 किमी पीछा करते हुए बदमाशों को पकड़ लिया। इस संबंध में पुलिस ने दो जनों को गिरफ्तार कर कार बरामद कर ली।

आरोपियों पर डोडा-चूरा की तस्करी के केस दर्ज हैं

जांच में आया कि श्रवण पहले भी मादक पदार्थों की तस्करी में लिप्त रहा है। उसके खिलाफ नागौर के नावां सिटी और कुचेरा थानों में डोडा चूरा तस्करी के मामले दर्ज हैं। उसने हरेंद्र से यह जानते हुए गाड़ी खरीदी कि यह किराए की है और इसके कागजात नहीं हैं। पूछताछ में आया कि हरेंद्र खुद भी किराए पर गाड़ियां देने का काम करता है। उसने अपने एक साथी के साथ मिलकर योजना बनाई थी कि किराए की गाड़ी को कम कीमत पर तस्करों को बेच दिया जाए और बाद में उसे वापस कब्जे में ले लिया जाए।

हरेंद्र ने अपनी एक स्कॉर्पियो और कुलदीप की स्कॉर्पियो किराए पर ली। फिर अपने साथियों के साथ कुचामन बाईपास पहुंचा, जहां तस्करों से सौदा किया। एक स्कॉर्पियो तुरंत पकड़ ली गई, जबकि दूसरी गाड़ी का जीपीएस हटाकर उसे भीलवाड़ा ले जाया गया।

Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

Poola Jada

Top Headlines

अचानक लगी आग… 5 बीघा फसल जलकर हुई राख, परिवार का रो-रोकर हुआ बुरा हाल

चित्तौड़गढ़ः चित्तौड़गढ़ के गांव पोटला में हाईटेंशन विद्युत तार गिरने से किसान परिवार को बड़ा नुकसान हो गया. जहां विद्युत तार