जयपुर के मानसरोवर स्थित थड़ी मार्केट चौराहे पर सिंधी समाज की ओर से सोमवार को धरना प्रदर्शन का आयोजन किया। सिंधी एकता मंच समिति के नेतृत्व में सैकड़ों महिलाओं और पुरुषों ने सरदार पटेल पब्लिक स्कूल की छात्रा दिव्या मोहनानी को न्याय दिलाने की मांग की।
प्रदर्शनकारियों ने थड़ी मार्केट चौराहे से स्कूल तक मार्च किया। उन्होंने स्कूल प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की और स्कूल की मान्यता रद्द करने की मांग की। सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर एडिशनल एसपी ललित शर्मा, एसीपी आदित्य काकड़े सहित अन्य पुलिस अधिकारी मौके पर मौजूद रहे।

सिंधी एकता मंच समिति के मुख्य संरक्षक तुलसी त्रिलोकानी और अध्यक्ष जय किशन मोदियानी ने पुलिस अधिकारियों से स्कूल संचालक की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर मांगें नहीं मानी गईं तो पूरे राजस्थान में सिंधी समाज उग्र प्रदर्शन करेगा और राजस्थान बंद का आह्वान किया जाएगा।
प्रदर्शनकारियों ने मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा के नाम एक ज्ञापन भी सौंपा। इस प्रदर्शन में समाज के प्रमुख पदाधिकारियों में महासचिव दिलीप बच्चानी, दौलत त्रिकोलानी, दीवान रावतानी, नारायण शेवानी समेत कई गणमान्य लोग शामिल हुए।

इस धरना प्रदर्शन में जयपुर महानगर के विभिन्न स्थानों से पूज्य सिन्धी पंचायत के पदाधिकारियों और सभी सिंधी समाज की सभी संस्थाओं से सभी पदाधिकारियों ने सर्व सिंधी समाज ने बढ़ कर विशाल धरना प्रदर्शन में सैकड़ों की संख्या में भाग लिया
