Home » राजस्थान » नवसंवत्सर पर जयपुर में निकलेगी हिंदू शौर्य रैली:सांगा बाबा से मोती डूंगरी गणेश मंदिर तक जाएगी यात्रा, प्रथम पूज्य भगवान गणेश को दिया निमंत्रण

नवसंवत्सर पर जयपुर में निकलेगी हिंदू शौर्य रैली:सांगा बाबा से मोती डूंगरी गणेश मंदिर तक जाएगी यात्रा, प्रथम पूज्य भगवान गणेश को दिया निमंत्रण

जयपुर में अखिल भारतीय सर्व समाज सनातन समिति, राजस्थान की ओर से 30 मार्च को नवसंवत्सर के अवसर पर विशाल हिंदू शौर्य रैली का आयोजन किया जाएगा। यह रैली सांगा बाबा से शुरू होकर सांगानेर मानसरोवर मध्य मार्ग होते हुए मोती डूंगरी गणेश मंदिर तक जाएगी।

समिति के सदस्यों ने मोती डूंगरी गणेश मंदिर पहुंचकर गणेश जी को रैली का निमंत्रण दिया। इस दौरान महंत कैलाश शर्मा ने रैली के पोस्टर का विमोचन किया। वहीं इसके बाद समिति के सदस्यों की मौजूदगी में मुख्यमंत्री आवास पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कार्यक्रम के पोस्टर का विमोचन किया।

मुख्यमंत्री भजलाल शर्मा ने कार्यक्रम के पोस्टर का विमोचन किया।
मुख्यमंत्री भजलाल शर्मा ने कार्यक्रम के पोस्टर का विमोचन किया।

समिति के संरक्षक मेघेंद्र शर्मा ने रैली के आयोजन का उद्देश्य बताया। उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में सनातन संस्कृति पर लगातार हमले हो रहे हैं। युवा पीढ़ी इनका प्रतिकार नहीं कर पा रही है।

इससे स्पष्ट है कि नई पीढ़ी सनातन संस्कृति के संस्कारों से दूर होती जा रही है। इस स्थिति में जागृति लाने के लिए यह रैली निकाली जा रही है।

पोस्टर विमोचन कार्यक्रम में समिति के वरिष्ठ सदस्य कमलेश टांक, विवेक गोयल, रिंकू अग्रवाल, गिरिराज शर्मा, गोपाल सैनी सहित अन्य सदस्य मौजूद रहे।

Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

Poola Jada

Top Headlines

अचानक लगी आग… 5 बीघा फसल जलकर हुई राख, परिवार का रो-रोकर हुआ बुरा हाल

चित्तौड़गढ़ः चित्तौड़गढ़ के गांव पोटला में हाईटेंशन विद्युत तार गिरने से किसान परिवार को बड़ा नुकसान हो गया. जहां विद्युत तार