जयपुर में अखिल भारतीय सर्व समाज सनातन समिति, राजस्थान की ओर से 30 मार्च को नवसंवत्सर के अवसर पर विशाल हिंदू शौर्य रैली का आयोजन किया जाएगा। यह रैली सांगा बाबा से शुरू होकर सांगानेर मानसरोवर मध्य मार्ग होते हुए मोती डूंगरी गणेश मंदिर तक जाएगी।
समिति के सदस्यों ने मोती डूंगरी गणेश मंदिर पहुंचकर गणेश जी को रैली का निमंत्रण दिया। इस दौरान महंत कैलाश शर्मा ने रैली के पोस्टर का विमोचन किया। वहीं इसके बाद समिति के सदस्यों की मौजूदगी में मुख्यमंत्री आवास पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कार्यक्रम के पोस्टर का विमोचन किया।

समिति के संरक्षक मेघेंद्र शर्मा ने रैली के आयोजन का उद्देश्य बताया। उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में सनातन संस्कृति पर लगातार हमले हो रहे हैं। युवा पीढ़ी इनका प्रतिकार नहीं कर पा रही है।
इससे स्पष्ट है कि नई पीढ़ी सनातन संस्कृति के संस्कारों से दूर होती जा रही है। इस स्थिति में जागृति लाने के लिए यह रैली निकाली जा रही है।
पोस्टर विमोचन कार्यक्रम में समिति के वरिष्ठ सदस्य कमलेश टांक, विवेक गोयल, रिंकू अग्रवाल, गिरिराज शर्मा, गोपाल सैनी सहित अन्य सदस्य मौजूद रहे।
