सांगानेर सदर थाना इलाके में बाइक सवार दो बदमाशों ने घर के बाहर खड़ी गाड़ी पर पेट्रोल डाल कर आग लगा दी। घटना मकान में लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई। वहीं, पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने बताया कि सचिवालय नगर निवासी प्रदीप (50) की गाड़ी को जलाया गया है। प्रदीप का सांगानेर में कटर मशीन का बिजनेस है।
प्रदीप ने बताया कि 20 मार्च की रात गाड़ी को घर के बाहर खड़ा किया। देर रात 2:55 बजे पड़ोसी ने घर के बाहर खड़ी थार से आग की भीषण लपटें उठती देखी और इसकी सूचना दी। पड़ोसियों की मदद से आग पर काबू पाने का प्रयास किया। सांगानेर सदर थाना पुलिस को सूचना दी। फायर ब्रिगेड की मदद से 15 मिनट की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। सीसीटीवी फुटेज खंगाले तो बाइक सवार दो बदमाश थार जलाते हुए दिखाई दिए।

Author: Kashish Bohra
Post Views: 23