Home » राजस्थान » लेपर्ड ने 2 लोगों पर हमला बोला, सिर चीरा:ग्रामीणों ने कमरे में बंद किया, वन विभाग ने घर को चारों तरफ से घेरा

लेपर्ड ने 2 लोगों पर हमला बोला, सिर चीरा:ग्रामीणों ने कमरे में बंद किया, वन विभाग ने घर को चारों तरफ से घेरा

जालोर के रिहायशी इलाके में घुसे लेपर्ड ने महिला सहित 2 लोगों पर हमला बोल दिया। दोनों को लहूलुहान स्थिति में हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। उधर, हमले की सूचना पर पहुंचे ग्रामीणों ने लेपर्ड को एक कमरे में बंद कर दिया है। वन विभाग की टीम ने घर को चारों तरफ से घेर लिया है। जोधपुर से रेस्क्यू टीम के आने का इंतजार किया जा रहा है।

मामला जालोर के नौसरा (आहोर) इलाके का है। 20 मिनट के अंदर लेपर्ड ने 2 लोगों को झपट्‌टा मारकर घायल कर दिया। पहली घटना सोमवार सुबह करीब साढ़े नौ बजे हुई। नौसरा स्थित कोटड़ा गांव के रहने वाले चेलाराम (63) सरगरा पुत्र उदाराम सुबह खेत में अरंडी की फसल की निगरानी कर रहे थे। इसी दौरान पहाड़ी की ओर से लेपर्ड आया। लेपर्ड ने चेलाराम के सिर पर पंजा मारा। इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए।

चेलाराम जोर-जोर से चिल्लाने लगे। इतने में लेपर्ड भाग गया। मौके पर पहुंचे परिवार वाले व ग्रामीणों ने चेलाराम को आहोर के सरकारी हॉस्पिटल पहुंचाया। ग्रामीणों ने वन विभाग को लेपर्ड के हमले की सूचना दी।

जालोर के नौसरा (आहोर) इलाके में लेपर्ड ने चेलाराम को गंभीर रूप से घायल कर दिया।

महिला को 16 टांके लगे चेलाराम पर हमला करने के करीब 20 मिनट बाद लेपर्ड कोटड़ा गांव में लीला देवी (58) पत्नी वजाराम के घर में घुस गया। लीला देवी आंगन में घरेलू काम कर रही थीं। लेपर्ड ने लीला पर हमला बोल दिया। चेहरे, पैर और पीठ पर पंजे मारे हैं। हमले के बाद बदहवास लीला भी चिल्लाने लगीं। चीखने-चिल्लाने की आवाज सुनकर पड़ोसी घर की ओर दौड़े। इतने में लेपर्ड लीला के घर के एक कमरे में घुस गया। शोर-शराबे के बीच लेपर्ड कमरे में रखे चारपाई के नीचे बैठ गया। गांव वालों ने उसे कमरे में ही बंद कर दिया। घायल लीला को भी आहोर हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। उनको 16 टांके लगाए गए हैं।

लेपर्ड ने घर में घुसकर लीला देवी को घायल कर दिया। उन्हें आहोर हॉस्पिटल पहुंचाया गया।

वन विभाग ने मकान को घेरा सूचना पर पहुंची वन विभाग टीम ने मकान को चारों तरफ से घेर लिया है। फिलहाल रेस्क्यू की कोशिश की जा रही है। जालोर डीएफओ जयदेव सिंह चारण ने बताया- जोधपुर से रेस्क्यू टीम बुलाई गई है।

Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

Poola Jada

Top Headlines

अचानक लगी आग… 5 बीघा फसल जलकर हुई राख, परिवार का रो-रोकर हुआ बुरा हाल

चित्तौड़गढ़ः चित्तौड़गढ़ के गांव पोटला में हाईटेंशन विद्युत तार गिरने से किसान परिवार को बड़ा नुकसान हो गया. जहां विद्युत तार