Home » राजस्थान » EO-RO परीक्षा में तय समय के बाद 2-अभ्यर्थियों को एंट्री:कैंडिडेट बोला- ऊपर से पुलिस को फोन कराया था; ASI समेत 6 पुलिसकर्मी सस्पेंड

EO-RO परीक्षा में तय समय के बाद 2-अभ्यर्थियों को एंट्री:कैंडिडेट बोला- ऊपर से पुलिस को फोन कराया था; ASI समेत 6 पुलिसकर्मी सस्पेंड

झुंझुनूं में राजस्व अधिकारी (RO) ग्रेड-2 और अधिशाषी अधिकारी (EO) ग्रेड-4 भर्ती परीक्षा-2022 में दो अभ्यर्थियों को तय समय के बाद सेंटर में प्रवेश दिया गया। मामले में ASI समेत 6 पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया।

कलेक्टर रामावतार मीणा ने सोमवार को बताया- एसएस मोदी स्कूल सेंटर का मामला है। राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) की ओर से रविवार को RO और EO भर्ती परीक्षा आयोजित की गई थी। सुबह 11 बजे तक परीक्षा के लिए एंट्री का वक्त तय था। तीन-चार मिनट बाद तक प्रवेश दिया गया।

इसमें प्रारंभिक जांच के आधार पर एसपी ने कार्रवाई की है। एएसआई समेत 6 पुलिसकर्मी सस्पेंड किए हैं। एडीएम जांच कर रहे हैं। किसी और की भूमिका पाई गई तो सख्त कार्रवाई करेंगे। सेंटर पर तय वक्त के बाद एंट्री देने में इन्फॉर्मेशन कम्युनिकेशन सिस्टम क्या रहा, यह जांच का विषय है।

यह झुंझुनूं का एसएस मोदी स्कूल है। इसी परीक्षा केंद्र पर रविवार को सुबह 11 बजे बाद दो अभ्यर्थियों को एंट्री दी गई थी।
यह झुंझुनूं का एसएस मोदी स्कूल है। इसी परीक्षा केंद्र पर रविवार को सुबह 11 बजे बाद दो अभ्यर्थियों को एंट्री दी गई थी।

अभ्यर्थी बोला- ऊपर से पुलिस को फोन कराया है परीक्षा दोपहर 12 बजे शुरू हुई थी। झुंझुनूं के परीक्षा केंद्र एसएस मोदी स्कूल का गेट तय समय सुबह 11 बजे बंद कर दिए गए थे। सुबह 11:03 बजे कैंडिडेट हिमांशु शर्मा परीक्षा केंद्र पहुंचा।

तय समय निकल जाने के बावजूद पुलिसकर्मियों ने उसे एंट्री दे दी। हड़बड़ाहट में वह किसी अन्य रूम में जाकर दूसरे परीक्षार्थी की सीट पर बैठ गया।

पर्यवेक्षक (सुपरवाइजर) ने पूछा तो बताया कि ‘ऊपर से’ पुलिसकर्मी को फोन करवा कर सेंटर पर प्रवेश लिया है। इसके बाद मामले की जांच शुरू की गई।

सीसीटीवी फुटेज चेक किए पर्यवेक्षकों ने परीक्षा केंद्र के सीसीटीवी कैमरे चेक किए। पता चला कि हिमांशु शर्मा और एक अन्य परीक्षार्थी को सुबह 11:03 बजे परीक्षा केंद्र में प्रवेश दिया गया। जबकि परीक्षा केंद्र के गेट निर्धारित समय के अनुसार पहले ही बंद हो चुके थे।

यह परीक्षा संचालन के नियमों का उल्लंघन था। मानक संचालन प्रक्रिया (SOP) के मुताबिक परीक्षा केंद्र में तय समय समाप्त होने के बाद किसी भी परीक्षार्थी को प्रवेश देने की अनुमति नहीं है।

पुलिस पर आरोप है कि परीक्षा की एसओपी का पालन नहीं किया गया।
पुलिस पर आरोप है कि परीक्षा की एसओपी का पालन नहीं किया गया।

पुलिसकर्मियों की लापरवाही उजागर परीक्षा केंद्र पर नियुक्त पर्यवेक्षकों ने पूरी घटना की रिपोर्ट तैयार की। इसमें बताया कि परीक्षा की गोपनीयता और शुचिता से कोई छेड़छाड़ नहीं हुई। लेकिन, सेंटर के मुख्य द्वार पर तैनात पुलिसकर्मियों ने SOP का पालन नहीं किया। गेट बंद होने के बाद भी परीक्षार्थियों को प्रवेश देना बड़ी लापरवाही है।

रिपोर्ट मिलने के बाद प्रशासन की कार्रवाई परीक्षा केंद्र पर नियुक्त पर्यवेक्षकों गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल, लालपुर के प्राचार्य डॉ. विजेंद्र कुमार और आयुर्वेद डॉक्टर विक्रांत जोशी (अलसीसर) ने मामले की संयुक्त रिपोर्ट कलेक्टर रामावतार मीणा को सौंपी।

रिपोर्ट के आधार पर कलेक्टर ने पुलिस अधीक्षक (SP) शरद चौधरी को पत्र लिखा। दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए। SP ने केंद्र पर तैनात एएसआई पवन स्वामी, हेड कॉन्स्टेबल जयपाल और कॉन्स्टेबल मुनेश, सुबोध, कुलदीप व बलराम को निलंबित कर दिया।

छह पुलिसकर्मियों के निलंबन से दिया सख्त संदेश कलेक्टर ने इस मामले में कार्रवाई कर स्पष्ट मैसेज दिया कि परीक्षा के नियमों के उल्लंघन को किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। भविष्य में इस तरह की लापरवाही न हो।

  • नियमों का सख्ती से पालन: परीक्षा केंद्रों पर समय और SOP का सख्ती से पालन सुनिश्चित किया जाना चाहिए।
  • सीसीटीवी की निगरानी: परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरों की लगातार निगरानी होनी चाहिए, ताकि किसी भी तरह की गड़बड़ी को रोका जा सके।
  • पुलिसकर्मियों की जवाबदेही: परीक्षा केंद्रों पर तैनात पुलिसकर्मियों को स्पष्ट निर्देश दिए जाने चाहिए कि वे किसी भी दबाव में आकर नियमों का उल्लंघन न करें।
  • कठोर दंड: यदि भविष्य में इस तरह की घटनाएं दोहराई जाती हैं, तो दोषियों के खिलाफ और भी कठोर कार्रवाई की जानी चाहिए।

दोनों अभ्यर्थियों ने दिया एग्जाम दोनों अभ्यर्थियों ने एग्जाम दिया। अभी तक उनमें से किसी भी स्टूडेंट के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई है। अभ्यर्थी हिमांशु ने पुलिसवालों को ऊपर से फोन कराने की बात कही थी। इस पर पुलिस या प्रशासन का कोई भी अधिकारी बोलने को तैयार नहीं है।

ASI बोला- मुझे किसी से फोन नहीं करवाया निलंबित ASI पवन कुमार स्वामी ने बताया- मुझे किसी अभ्यर्थी ने किसी से फोन नहीं कराया था। वह ठीक सुबह 11 बजे परीक्षा केंद्र पहुंचा था। उसे बाइक खड़ी करने में 1 मिनट का समय लग गया था। इसके बाद उसे एंट्री दी गई।

कोटा में महिला कॉन्स्टेबल अभ्यर्थी के पास मिले दो आधार कार्ड उधर, कोटा जिले के गुमानपुरा के मल्टीपरपज स्कूल परीक्षा सेंटर पर एक महिला अभ्यर्थी को डॉक्युमेंट चेकिंग के दौरान दो आधार कार्ड नंबर के साथ पकड़ा गया। महिला अभ्यर्थी ने परीक्षा दी। यह महिला कोटा में कॉन्स्टेबल के पद पर तैनात है।

एडीएम सिटी मुकेश चौधरी ने बताया- परीक्षा देने पहुंची अंजलि सिंह कोटा में ही कॉन्स्टेबल पद पर पुलिस लाइन में तैनात है। वह ईओ भर्ती परीक्षा देने आई थी, जिसकी जांच में वीक्षक को दो आधार कार्ड नंबर मिले। आधार कार्ड नंबर एक ही होते हैं। अभ्यर्थी से परीक्षा देने के बाद पूछताछ की गई है। मामले में जांच की जा रही है।

Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

Poola Jada

Top Headlines

अचानक लगी आग… 5 बीघा फसल जलकर हुई राख, परिवार का रो-रोकर हुआ बुरा हाल

चित्तौड़गढ़ः चित्तौड़गढ़ के गांव पोटला में हाईटेंशन विद्युत तार गिरने से किसान परिवार को बड़ा नुकसान हो गया. जहां विद्युत तार