Home » राजस्थान » भड़ाना बोले- मैं मुख्यमंत्री-मंत्रियों की गिरेबान पकड़कर काम करवाता था:कहा- मैंने कभी ढोंग के आंसू नहीं बहाए; चिकित्सा मंत्री के नाम पर केंद्रीय मंत्री की फोटो लगाई

भड़ाना बोले- मैं मुख्यमंत्री-मंत्रियों की गिरेबान पकड़कर काम करवाता था:कहा- मैंने कभी ढोंग के आंसू नहीं बहाए; चिकित्सा मंत्री के नाम पर केंद्रीय मंत्री की फोटो लगाई

पूर्व कैबिनेट मंत्री हेम सिंह भड़ाना ने कहा- मैं 2008 से 2013 के बीच कांग्रेस की सरकार के समय थानागाजी से विधायक था। तब मैंने कभी ढोंग के आंसू नहीं बहाए। कभी रोया गिड़गिड़ाया नहीं।

भड़ाना ने कहा- कांग्रेस के मुख्यमंत्री गहलोत जी हुआ करते थे। तब मैंने मुख्यमंत्री और मंत्रियों के गिरेबान पकड़कर काम कराए हैं। विधानसभा में उनको कटघरे में खड़ा कर काम कराता था।

दरअसल, हेम सिंह भड़ाना अलवर के थानागाजी में किशोरी में PHC को CHC में क्रमोन्नत करने के कार्यक्रम में शामिल हुए थे। भाजपा कार्यकर्ताओं ने यह कार्यक्रम करवाया था।

मंच पर लगे पोस्टर में पीछे चिकित्सा मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर लिखा है। लेकिन, नीचे फोटो केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत की लगी है।
मंच पर लगे पोस्टर में पीछे चिकित्सा मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर लिखा है। लेकिन, नीचे फोटो केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत की लगी है।

भड़ाना ने इस दौरान जनता को संबोधित करते हुए कहा कि विधायक होता है उसकी कलम से उसके दस्तखत से… विधायक विधानसभा में मंत्रियों से जवाब मांगता है। आज के विधायकों के नहीं काम करने के 20 रास्ते हैं। उन्होंने कहा कि जनता ने इसलिए नहीं भेजा विधायक को कि जनता का काम नहीं करें। सवा साल के अंदर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कई योजनाएं दी हैं। हमने कभी ये नहीं कहा कि हमारा खजाना खाली है।

भड़ाना ने कहा-

QuoteImage

गहलोत ने तो कभी ये नहीं कहा कि मेरी दुकान में सामान है। यही कहते हैं कि हमारा खजाना खाली है।

QuoteImage

कांग्रेस कहती है, आपने पढ़ा भी होगा कि वो कहते हैं सैनिक तो मरने के लिए पैदा होते हैं। लेकिन, सैनिक मरने के लिए नहीं देश की रक्षा करने के लिए शहीद होते हैं।

मंच पर लगे बैनर में गलती भाजपा कार्यकर्ताओं की ओर से आयोजित किए कार्यक्रम के मंच पर लगे बैनर में गलती भी नजर आई। बैनर पर चिकित्सा मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर का नाम लिखा था। लेकिन, फोटो केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत की लगी थी।

BCMHO बोले- सरकारी कार्यक्रम नहीं था मामले को लेकर BCMHO बनवारी यादव ने कहा- यह कार्यक्रम सरकारी नहीं था। पार्टी के कार्यकर्ताओं ने कराया था। उनकी ओर से निमंत्रण मिलने पर गए थे। बैनर पर गलती से स्वास्थ्य मंत्री की जगह केंद्रीय मंत्री का फोटो प्रिंट हो गया था।

Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

infoverse academy

Top Headlines

भाजपा का वर्तमान स्वरूप कार्यकर्ताओं के त्याग,तपस्या और बलिदान का परिणाम:राजेंद्र गहलोत

जयपुर(सुनील शर्मा) भाजपा जयपुर शहर की ओर से भारतीय जनता पार्टी का स्थापना दिवस 6 से 13 अप्रैल तक मनाया